हरियाणा

हरियाणा में बनेंगे सात वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन : अश्विनी वैष्णव

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर। केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है डबल इंजन की सरकार ने आठ सालों में अभूतपूर्व विकास कार्य किए है, खासाकर हरियाणा की बात की जाए तो रेल कोच नवीनीकरण कारखाने से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी क्योंकि एक फैक्टरी के साथ कई वेंडर जुड़ते हैं और रेलवे का बड़ा ईको सिस्टम है, जिससे हरियाणा को फायदा मिलेगा।

उन्होंनेे कहा कि हरियाणा के सोनीपत को रेलवे कोच कारखाने के रूप में जो सौगात मिली है, उसके लिए वह प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में हरियाणा को केवल 315 करोड़ का आवंटन मिलता था, जबकि डबल इंजन सरकार ने इसे बढ़ाकर एक हजार 400 करोड़ तक पहुंचा दिया। रेल मंत्री सेक्टर-12 में आयोजित जन उत्थान रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए सात स्टेशन कम्पीलीट रि-डेवलपमेंट सेक्शन किया है, जिसके तहत वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेंगे। फरीदाबाद में 262 करोड़ की लागत से वल्र्ड क्लास स्टेशन का टेंडर फाइनल हो चुका है, जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। वहीं गुरुग्राम में 212, चंडीगढ़ 436 करोड़, अंबाला कैंट, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत में वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में देश व प्रदेश में रेलवे का विस्तारीकरण जोरों पर चल रहा है।

रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आठ सालों में देश की प्रतिष्ठा को बढ़़ाने का काम किया है। भारत का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है, लोगों के लिए यह सौभागय की बात है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री और अमित शाह जैसा गृहमंत्री मिला है।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाने, तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाने, बंगलादेशी व पाकिस्तानी विस्थापित को नागरिकता देने तथा अलगवादी व नक्सलवाद क्षेत्रों में शांति स्थापित करने कई ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कमा है। उन्होंने कहा कि यह फरीदाबाद के लोगों की लिए गर्व की बात है कि आज इतनी महान विभूतियां यहां एक साथ आई है और हरियाणा सहित फरीदाबाद को बड़ी सौगात दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker