हरियाणा

 सिरसा: हर पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ: सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा,12 जनवरी राजकीय महिला महाविद्यालय रानियां में जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभपात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा विकास संबंधी कार्यों को पूरा करवाने में ईमानदारी व तत्परता से कार्य करें।

सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने सांसद फंड से नगर पालिका रानियां को दो पानी के कैंटर देने की घोषणा की तथा रानियां शहर के वार्ड नंबर-13 में पेयजल आपूर्ति के संबंध में मिली शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिनों में गंदे पानी की सप्लाई की समस्या का समाधान करें व उन्हें रिपोर्ट भेजें। तब तक संबंधित एरिया में कैंटरों से पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

सांसद ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेलवे विभाग से संबंधित विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा बड़ागुढा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के निर्माण में प्रयोग हुई सामग्री की गुणवत्ता की जांच एक कमेटी बनाकर करवाई जाए। इसी प्रकार उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से खेतों में जलभराव की स्थिति की भी जानकारी ली। इसी प्रकार उन्होंने पिछली बैठक में रखे गए विभिन्न समस्याओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

सभी सातों ब्लॉक में फाइबर लाइन का काम पूरा

सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी ग्राम पंचायतों में सीएससी सेंटर की पहुंच तथा वर्किंग के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला सूचना एवं प्रोद्योगिकी अधिकारी ने बताया कि इस समय जिला में 338 गांवों में 1149 सीएससी सेंटर संचालित हैं। इसी प्रकार बीएसएनएल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएसएनएल द्वारा सभी 334 ग्राम पंचायतों व सातों ब्लॉकों में फाइबर की लाइन पहुंचाई जा चुकी है। बैठक के उपरांत उन्होंने मौके पर ही रानियां के लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, डीएमसी डा. किरण सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, एसडीएम सिरसा राजेंद्र, एसडीएम कालांवाली प्रदीप कुमार, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker