हरियाणा

निरीक्षक टीम द्वारा ककरोई रोड स्थित फर्म बाबा जी की बूटी का किया गया औचक निरीक्षण


– पांच औषधियों के नमूने लेकर परीक्षण हेतु राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कुरुक्षेत्र में भेज गए


– फर्म द्वारा ड्रगज व कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के शेड्यूल-टी का उल्लंघन करती पाई गई


सोनीपत, 25 जुलाई।सिविल सर्जन सोनीपत को गड़बडिय़ों व अनियमितताओं की शिकायत मिलने उपरांत राज्य लाईसैंसिग प्राधिकारी पंचकुला के निर्देशानुसार शुक्रवार 22 जुलाई को डॉ सतपाल जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं औषधी निरीक्षक पानीपत एंव उनकी टीम द्वारा फर्म बाबा जी की बूटी, ककरोई रोड, दहिया कॉलोनी, सैक्टर-23 का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अमित कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह स्थायी निवासी मकान नं0 2238/23 मार्केट रोड, सैक्टर-23, सोनीपत व डॉ सुरेश कुमार, भास्कर तकनीकी व्यक्ति उपस्थित पाये गए। निरीक्षक टीम ने उन्हें पहचान व निरीक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी। रिकार्ड अनुसार उक्त फर्म को विनिर्माण लाइसेंस नं0 1181- आई0एस0एम0(एच0आर0) के तहत 08 जनवरी 2021 को आयुर्वेदिक औषधि निर्माण लाइसेंस मिला हुआ है जो कि 07 जनवरी 2026 तक वैध है।
निरीक्षण के दौरान पांच तरह के औषधियां पाई गई। फर्म ने इन पांचों में से एक औषधी निर्माण हेतु स्थूल घटक के बनाने की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। उसके पश्चात निरीक्षक टीम द्वारा पांचो औषधियों के नमूने परीक्षण हेतु संग्रहित कर लिए गए है। फर्म द्वारा कोई भी बी0एम0आर0/बी0पी0आर0 व दूसरे रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर पाई है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि फर्म ने औषधी विनिर्माण सैंक्शन की संरचना भी बदल दी गई है। सभी सैंक्शन पर कोई लेबलिंग नहीं पाई गई। फर्म ड्रगज व कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के शेड्यूल-टी का उल्लंघन करती पाई गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक पानीपत के द्वारा सभी पाँचों औषधियों के नमूने लेकर सील कर दिए गए है तथा उक्त नमूनों को परीक्षण हेतु राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कुरुक्षेत्र में भेज दिए गए है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त फर्म के विरुद्ध ड्रगज व कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के शेड्युल-टी का उल्लंघन करने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण पंचकुला को लिख दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker