हरियाणा

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा में उमड़ा असीम आस्था का सैलाब

अवतार दिवस पर मानवता भलाई के 142 कार्यों को मिली नई रफ्तार

डेरा सच्चा सौदा में उमड़ा असीम आस्था का सैलाब, देशभक्ति के रंग में रंगा पावन भंडारा, धरा को दी 37 लाख से अधिक पौधों की सौगात देक र किया पर्यावरण संरक्षण

गौमाताओं की सेवा से हुआ आगाज, गौशालाओं में भेजा सैकड़ों क्विंटल हरा चारा और फीड, अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को दी पौष्टिक आहार किट

सिरसा,15 अगस्त। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां का 55वां जन्म दिन हर साल की तरह इस साल भी अवतार दिवस के रूप में सोमवार को डेरा सच्चा सौदा की संगत ने धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर जहां शाह सतनाम सिंह धाम में राष्ट्र्रीय ध्वज तिरंगे से देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। वहीं संगत ने अपने घरों में ऑनलाइन भी लाइव श्रवण कि या। इस अवसर पर गुरू के माग र्दर्शन में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को गति दी गई।

इस पावन दिवस की शुरूआत मानवता भलाई के 140 वें कार्य ‘संस्कृति कोर के साथ हुई। इसके तहत डेरा प्रबंधकीय समिति द्वारा शहर की सभी गौशालाओं में हजारों गऊ ओं के लिए हराचारा और फीड के कट्टे भेजे गए, ताकि गायों को भरपूर पोषण मिले और वे स्वस्थ रहें। इस भंडारे की नामचर्चा के दौरान गुरू भक्ति और देश भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। एक ओर जहां लाखों लोगों को तिरंगे झंडे बांटे गए। वहीं 155 परिवारों को राशन, अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गो को राशन व खाद्य सामग्री, केयर फॉर इनोसेंट मुहिम के तहत 15 गरीब बच्चों का उपचार करवाया और पौष्टिक आहार (फ ल किटें) दी गई।

इसके अलावा शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हजारों लोगों की नि:शुल्क जांच और फ्री में दवाई दी गई। इससे पूर्व अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा की संगत ने देश और दुनिया में सैंतीस लाख तीस हजार 462 पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात देकर पर्यावरण संरक्षणमें महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker