हरियाणा

‘गांव चला खेल की ओर और खेल चला ओलंपिक की ओर’ :  कौशल किशोर

‘मैं खिलाड़ी हूं इसलिए मेरा परिवार नशा मुक्त परिवार’ :  कौशल किशोर

‘खेलो से शारीरिक व मानसिक विकास होता है’ : डीआईजी ओपी नरवाल

सोनीपत( संजीव कौशिक) 15वीं जीएफआई नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप देवडू रोड़ स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में आयोजित के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर का प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर एशोसिएसन के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। एशोसिएसन के अध्यक्ष डीआईजी ओपी नरवाल ने शॉल व समर्ती चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर  ने खिलाडियों को आह्वान करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि खेल खिलाड़ियों में एक नई उर्जा जागृत करता है खेल समाज के साथ-साथ युवाओं को भी नशे से दूर करने में बहुत अहम भूमिका निभाता हैं। कौशल किशोर ने नशे को टारगेट करते हुए खिलाड़ियों के साथ-साथ समाज को भी नशे को त्यागने का संदेश दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा ओलंपिक कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों को मैडल लाने पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया  जाता है और उन्हें उचित राशि द्वारा नवाज़ा जाता हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को ‘गांव चला खेल की ओर और खेल चला ओलंपिक की ओर’ का नारा लगवाते हुए युवाओं को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।  

उन्होंने कहा आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारों और आस-पास के लोगों को नशे से बचाने के लिए अपने घर के बाहर एक बैनर बनाकर के लिखें कि ‘मैं खिलाड़ी हूं इसलिए मेरा परिवार नशा मुक्त परिवार’।

15वीं जीएफआई नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा समेत यूपी, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा, गुजरात, तमिलनाडु, केरला, एमपी, जम्मू कश्मीर, आसाम, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, बिहार, राजस्थान, पंजाब से खिलाडियों ने भाग लिया है इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रेपलिंग फेडरेशन बलविंदर सिंह, हरियाणा राज्य वाईस प्रेजिडेंट ग्रेपलिंग फेडरेशन बलजीत संधू, बिजेन्द्र झारखंड, जगदीश बीका, सुखेंद्र सिंह, रविकांत मिश्रा, रेणुका, इरफान, विनय, अभी, नूर आलम, रिजवान, पार्थव, सुप्रिया, रविकांत मिश्रा व सभी पदाधिकारी, सदस्यगण रैफरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

डीआईजी एवं ग्रेपलिंग पे्रजिडेंट ओपी नरवाल ने खिलाडियों को आह्वान करते हुए कहा कि 15वीं जीएफआई नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में सभी खिलाड़ी पूरे दम खम के साथ खेल रहें हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए और कहा खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता हैं और मानसिक तौर पर भी मजबूती मिलती हैं। नरवाल ने कहा खेल में हार जीत होती रहती है इससे खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें उस हार से सिख लेकर अधिक अभ्यास करके मैडल जीतने की कोशिश करनी चाहिए।

आज की जीएफआई पुरूष चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ी, जीएफआई की 27 किलो. इवेंट में हरियाणा के राहुल ने स्वर्ण व यश ने रजत पदक, राजस्थान के अमित व एमपी के सार्थक ने कांस्य पदक,

30 किलो. में हरियाणा के विशाल ने स्वर्ण व हरशित ने रजत पदक, एमपी के परनजीत पंवार ने कांस्य पदक 

38 किलो. में मध्य प्रदेश के आर्यन ने स्वर्ण व अरमान शेख ने रजत पदक

जीएफआई महिला 27 किलो. चैंपियनशिप में यूपी की शरेया यादव ने स्वर्ण पदक,  हिमाचल प्रदेश की प्रियंका ने रजत पदक व कामवा देवी ने कांस्य पदक

58 किलो. में यूपी की विनीता यादव ने स्वर्ण पदक जीता

64 किलो. में हरियाणा की पिंकी ने स्वर्ण पदक, हिमाचल प्रदेश की शिवानी शर्मा ने रजत पदक 

48 किलो. में एमपी की प्रियांसी ने स्वर्ण पदक, 

60 किलो. में एमपी की पायल जाट ने रजत पदक प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker