राष्ट्रीय

 अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी निष्कासित

अहमदाबाद. गुजरात में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी अमूल डेयरी के प्रबंधक निदेशक पद से आर एस सोढ़ी को निष्कासित कर दिया गया है। इनकी जगह गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के सीओओ जयेन मेहता को प्रबंध निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। सोमवार को आर एस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वे करीब 4 दशक से अमूल के निदेशक पद पर कार्यरत थे। वहीं पिछले 12 साल से प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार जीसीएमएमएफ की सोमवार को बैठक की गई। इस बैठक में सोढ़ी के बारे में निर्णय किया गया। अमूल के प्रबंध निदेशक आर एल सोढी को तत्काल प्रभाव से अपने पद को छोड़ने का आदेश दिया गया। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।

अमूल के पिछले चार दशक के सफर में सोढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान बताया जाता है। वर्ष 2022 में सोढ़ी को इन्टरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएसशन ऑफ इंडिया की ओर से बिजनेस लीडर ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया था। सोढ़ी से अचानक इस्तीफे की मांग को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार फिलहाल गर्म है।

देश की सबसे बड़ी फूड मार्केटिंग संस्था गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के सबसे लोकप्रिय ब्रांड अमूल के तहत दूध और दूध के अन्य उत्पाद बेचे जाते हैं। यह देश का सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियों में से एक है। हाल में यह 53 हजार करोड़ रुपए के उत्पादों का वार्षिक बिक्री करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker