हरियाणा

सिरसा: स्वतंत्र राष्ट्र के 75 वर्ष पूरे, हर भारतवासियों के लिए हर्षोल्लास का दिन : विधायक दुड़ाराम

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक दुड़ाराम ने फहराया राष्टीय ध्वज

सिरसा, 15 अगस्त। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोमवार को मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मुख्यअतिथि दुड़ाराम व एसडीएम जयवीर यादव ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक तथा स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।

मुख्यअतिथि ने अपना संदेश देते हुए कहा कि आज हमने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है, देश भक्ति के रंग में रंगा है। मैं इस पावन अवसर पर, स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूँ। साथ ही, उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

उन्होंने कहा कि सन 1857 की क्रांति सबसे पहले अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। यहां से उठी चिंगारी ने न केवल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का रूप धारण कर ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किया, बल्कि आगे चलकर ऐसा जन-आंदोलन खड़ा कर दिया, जिसके बलबूते पर हम सन 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में सफल रहे।

उन्होंने कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक देशभर में ‘हर घर में तिरंगाÓ की अनूठी मुहिम चलाई है। हरियाणा वासियों ने भी उसी जोश और जज्बे के साथ अपने 60 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जिस जोश व जज्बे के साथ हम अपने जवानों को सरहद पर भेजते आए हैं। उन्होंने कहा कि महामना पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानते थे कि तरक्की का लाभ समाज में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, यही अन्त्योदय है।

इस अवसर पर डीएसपी साधू राम, तहसीलदार विनती, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी डबवाली जगदीश जाखड़, बिंटु टुटेजा, सोनू कुक्कड़, रणदीप सिंवर गिल्लाखेड़ा, उपास भट्टïी, पंछी राम, हंसराज, मुकेश फंगेडिय़ा, रोहित सिंवर, विनोद पुनिया, अजय मंगल, सेठी लुखा, प्रभजोत संधु, नरेंद्र चानणा, पंकज कुमार सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker