हरियाणा

सोनीपत: प्रधानमंत्री मोदी के शासन में खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिली: ललिता शर्मा

-सांई सोनीपत के छह पदक आना गौरव की बात है, सांई में मनाया जा रहा है जश्न

सोनीपत, 08 अगस्त। सांई सोनीपत में क्षेत्रीय निदेशक ललिता शर्मा ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में खिलाड़ियों को नई पहचान मिली है। हर कंपीटीशन से पहले ओलंपिक हो चाहे कॉमनवेल्थ गेम्स हर बच्चे को देखते हैं उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। जाने से पहले भी पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया था। उम्मीद है कि वापस आएंगे उनसे भी उनकी बातचीत होगी। यह सरकार के द्वारा बहुत बड़ा प्रोत्साहन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मोटिवेशन है।

निदेशक ललिता शर्मा ने कहा कि गत छह महीने से नेशनल रैसलिंग कैंप सीनियर्स का लगा था, पहलवानों ने बहुत मेहनत की, कोच के साथ पूरी टीम इस पर काम कर रही थी। उस साई सोनीपत में यहां पहलवानों के छह मेडल आए हैं जिसमें चार गोल्ड है और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। बहुत ही खुशी का माहौल है।

हेड कोच कामिनी यादव ने कहा कि हमारा सोनीपत क्षेत्र कुश्ती का गढ़ है। जितने भी सीनियर जूनियर कैडेट के कैंप लगते हैं वह आपके साई में ही लगते हैं और इंडिया का बेस्ट रेसलिंग सेंटर सोनीपत में स्थित साई है चाहे आप इसे साइंटिफिकली, मेहनत, ट्रैक्स हो चाहे ट्रेनिंग के लिए यहां पर बहुत अच्छा माहौल है।

कुश्ती कोच जगमिंद्र ने कहा कि यह खिलाड़ियों का कड़ी मेहनत उनकी परीक्षण का नतीजा है। खिलाड़ियों ने पदकों की झड़ी लगा दी है पूरे साई में खुशी का माहौल है जो आज इन खिलाड़ियों ने करके दिखाया है इससे जो जूनियर खिलाड़ी हैं उन्हें प्रेरणा मिलेगी उनका उत्साहवर्धन होगा। खिलाड़ियों के सेशन दिए जाते हैं प्रैक्टिस में दांव पेज की बारीकियां सिखाई जाती हैं। इस तरीके से खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है।

कोच बलवंत ने कहा कि खिलाड़ियों को मेडल आने पर हरियाणा प्रदेश में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया सोनीपत में कोच में स्टाफ में सभी में खुशी का माहौल है। लगातार जश्न मनाया जा रहा है। अब तो सिर्फ इंतजार है हमारे उन कोहिनूर हीरो का जिन्होंने विदेश की धरती पर तिरंगे का मान बढ़ाया है। जब वह आएंगे तब सही मायनों में जश्न मनाया जाएगा उसका अपना एक अलग ही अंदाज होगा।

साईं के कुक ने कहा खिलाड़ी यहां पर लगातार छह महीने से प्रैक्टिस कर रही थी आज उनके मेडल आए हैं ऐसा लग रहा है जैसे मेरे घर परिवार के सदस्यों के मेडल आए हैं खिलाड़ियों के लिए ध्यान रखते हैं कि उनके खाने मसाले ज्यादा ना हो, न्यूट्रिशन की गुणवत्ता हो। इनके खाने में फैट की मात्रा ज्यादा ना हो, पानी का ध्यान रखा जाता है, डाइट पर पूरा फोकस हमारा रहता है। उसका यह परिणाम है कि आज खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है।

पहलवान जसबीर ने कहा हमारे होनहार पहलवानों के मेडल आने पर बहुत खुशी हो रही है क्योंकि हम एक साथ प्रैक्टिस करते हैं इससे हमें भी प्रेरणा मिलती है कि हम भी अपना बेस्ट देते हैं ताकि हम भी विदेशों में जाकर के कंपटीशन जो होते हैं उनमें अपना बेहतर प्रयास करके हम भी मेडल जीतकर लाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker