हरियाणा

अग्रसेन जयंती समारोह के लिए नवीन गोयल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दिया न्यौता

-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे समारोह की अध्यक्षता

-ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा यह अग्र महाकुंभ

सिद्धार्थ राव, गुरुग्राम। आगामी एक अक्टूबर को गुरुग्राम में मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती ऐतिहासिक होगी। इसकी तैयारियां काफी समय से की जा रही है। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ होंगे, वहीं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। समारोह में पूरे हरियाणा से वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी लोग शिरकत करेंगे, वहीं राष्ट्रीय स्तर के कवि, सिंगर मनोज मुंतशिर भी शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के मुख्य संयोजक नवीन गोयल ने बताया कि एक अक्टूबर को यह जयंती समारोह भव्यता से यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाया जाएगा। समारोह की विशेषता यह रहेगी कि 1857 से लेकर 1947 तक वैश्य समाज के जितने भी स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया, उनके जीवन का वृतांत यहां दिखाया, बताया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से वैश्य समाज अपने उन अग्रजों को नमन करेगा।
नवीन गोयल ने बताया कि समारोह के आयोजन के लिए मार्गदर्शन समिति, आयोजन समिति, महिला समिति और युवा समिति का गठन किया गया है। यह समिति अलग-अलग कार्यों को देखेगी और समारोह की तैयारियों में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। मार्गदर्शक समिति में अग्रवाल सभा के प्रधान रामनिवास मंगला, सेक्टर-4/7 वैश्य धर्मशाला के संरक्षक सुंदर दास अग्रवाल, गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जेएन मंगला, नेचर इंटरनेशनल एनजीओ के चेयरमैन शरद गोयल, पूर्व पार्षद चेतन दास और दीपमाला साड़ीज के चेयरमैन नरेश अग्रवाल शामिल हैं।
आयोजन समिति के सम्मानित सदस्य
इसी तरह आयोजन समिति में मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन एडवोकेट, गजेंद्र गुप्ता, अरुण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल धर्मानी, डा. सतीश अग्रवाल धर्मानी, भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल, दिगम्बर जैन समाज के प्रधान नरेश जैन, निमेश गुप्ता, युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला संगठन मंत्री बीएल अग्रवाल, मुकेश गर्ग तेल वाले, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम जिला सह-संयोजक मनोज गुप्ता, युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, अजय अग्रवाल, योग और व्यायाम प्रचार समिति के प्रधान सतीश तायल, पुनीत अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल, रघुनंदन रिंकू, गगन गोयल, गौ सेवा वीएचपी प्रांत प्रमुख ईश्वर मित्तल, आयकर सलाहकार धीरज गुप्ता एडवोकेट, सतीश सिंघल शामिल हैं।
युवा समिति में शामिल युवा
युवा समिति में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, समाजसेवी सतीश तायल, सेक्टर-15-1 आरडब्ल्यूए प्रधान अनिल गुप्ता, लोकेश मंगला, अजय जैन, भारत विकास परिषद से ऋषि अग्रवाल, मनीष सिंहल, मनीष जैन, विनय मंगल, शैलेंद्र गोयल, मोहित सिंहल चेयरमैन आईसीएआई गुरुग्राम, अंकुर गोयल, विवेक गुप्ता, संदीप गोयल, सोनू तायल, विवेक सिंहल हनी, प्रमोद अग्रवाल, सुमित सिंहल, विवेक गुप्ता, दीपक गुप्ता भोजराज, यमन गर्ग सीए, राजेश गुप्ता, संदीप मंगला, हिमांशु अग्रवाल, अभिनव गोयल, गौरव गुप्ता, कौशल गुप्ता, अमन गर्ग, नमन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अक्षत गुप्ता और प्रिंस मंगला शामिल हैं।
महिला समिति में यह हैं शामिल
21 सदस्यीय महिला समिति में समता सिंगला, आशा गोयल, पूनम गुप्ता, अंजू गुप्ता, कल्पना गुप्ता, तृप्ति अग्रवाल, सीमा गुप्ता, अलका अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, रमिता जैन, रेनू गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, बबीता गुप्ता, पूजा सिंहल, मीनू अग्रवाल, अर्चना जिंदल, ऊषा गुप्ता, रेनू गोयल, रितु गोयल और प्रीति सिंहल शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker