हरियाणा

राज्य व केंद्रीय वित्त आयोग के अनुसार निकायों को फंड हस्तांतरण करने का निर्देश

चंडीगढ़, 02 जून । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों को फंड का हस्तांतरण राज्य वित्त आयोग व केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा सात प्रतिशत के निर्धारित मानदंड के अनुरूप हो। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा जारी आवंटित बजट तथा 31 दिसंबर 2021 तक के परिवार पहचान पत्र के सत्यापित आंकड़ों से जनसंख्या की गणना की जाए।

मुख्यमंत्री गुरुवार को शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों को आवंटित बजट व फंड के हस्तांतरण पर बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता तथा विकास एवं पंचायत मंत्री देेवेन्द्र सिंह बबली भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य वित्त आयोग व केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा निर्धारित सात प्रतिशत के फंड का हस्तांतरण व गणना सही तरीके से नहीं हो पा रही है, इसलिए आगे से फंड का आवंटन जनगणना के अनुरूप व संस्थान अनुसार किया जाए। आवंटित फंड पंचायतों को 75 प्रतिशत, ब्लॉक समिति को 15 प्रतिशत व जिला परिषद को 10 प्रतिशत के अनुरूप होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों संस्थाएं चाहे वह शहरी स्थानीय निकाय हो या पंचायती राज संस्थान हो, इनको धीर-धीरे अपने वित्तीय संसाधन बढ़ाने होंगे।

प्रदेश में 92 शहरी स्थानीय निकाय हैं जिनमें 11 नगर निगम, 22 नगर परिषद व 59 नगरपालिका शामिल हैं । इनमें छह कलस्टर हैं और लगभग 2800 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हैं तथा लगभग 1.04 करोड़ की जनसंख्या रहती है। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 1.82 करोड़ जनसंख्या रहने का अनुमान है। हालांकि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के आकड़े भिन्न थे।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगातार तीसरी बार विधानसभा में जब अपना बजट प्रस्तुत किया था तो हर बार की तरह उस बजट में भी कुछ न कुछ नया देखने को मिला, जिसकी सराहना विपक्ष के सदस्यों ने भी की। यहां तक की एक सदस्य ने तो मुख्यमंत्री को एक अनुभवी अर्थशास्त्री तक की संज्ञा दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker