खेल

विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप : भारत ने अपने तीसरे ग्रुप 2 मैच में कजाकिस्तान को 3-2 से हराया

चेंगदू, 3 अक्टूबर। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए सोमवार को विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 के अपने तीसरे ग्रुप 2 मैच में कजाकिस्तान को 3-2 से हराया।

भारत के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी साथियान ज्ञानशेखरन ने पहले मैच में झोलुदेव डेनिस के खिलाफ तीन सीधे सेटों (11-1,11-9,11-5) में 3-0 से जीत दर्ज कर भारत को1-0 की बढ़त दिला दी।

दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई को किरिल गेरासिमेंको ने सीधे तीन सेटों में (11-6, 11-8, 11-9) 3-0 से हराकर कजाकिस्तान को 1-1 से बराबरी दिला दी।

तीसरे मैच में मानव ठक्कर ने कुर्मंगलियेव एलन को (12-10,11-1,11-8) 3-0 से हराकर भारत की बढ़त 2-1 कर दी।

चौथे मैच में ज्ञानशेखरन को किरिल के खिलाफ (11-6, 5-11, 14-12,9-11,6-11) 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही कजाकिस्तान ने 2-2 की बराबरी कर ली।

हरमीत ने अंतिम और पांचवा मैच मैच तीन सेटों में (12-10, 11-9, 11-6) 3-0 से जीतकर भारत को 3-2 से जीत दिला दी। पहले भारत ने उज्बेकिस्तान और जर्मनी के खिलाफ मैच जीते थे। भारत ग्रुप 2 में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker