हरियाणा

विख्यात उद्बोधक भूमिका शर्मा ने रचा इतिहास, 31 अक्तूबर को करेंगी संसद को संबोधित

सोनीपत, 28 अक्तूबर।  नया इतिहास रचने वाली विख्यात उद्बोधक भूमिका शर्मा 31 अक्तूबर को देश की राष्टï्रपति तथा प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में संसद को संबोधित करेंगी। जिला, राज्य व राष्टï्रीय स्तर पर अनेकों उपलब्धियां दर्ज करने वाली भूमिका ने इतिहास बनाया है। वे संसद में सभी मंत्रियों व सांसदों को तीन मिनट के लिए अपना संबोधन देंगी।
देशभर से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर संसद को संबोधित करने के लिए आठ युवाओं को चुना गया है, जिनमें सोनीपत के हरसाना कलां गांव की प्रतिभाशाली भूमिका को प्रथम स्थान मिला है। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला स्तर पर सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित लाइफ-फिलोसफी-लर्निंग एंड टीचिंग फ्रोम सरदार वल्लभभाई पटेल विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रदर्शन को उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी दोहराया, जिसके आधार पर उन्हें राष्टï्रीय स्तर पर प्रथम वक्ता के रूप में यह अवसर प्रदान किया गया है।
पार्लियामैंट्री रिसर्च एंड टे्रनिंग इंस्टीट्यूट फोर डेमोक्रेसिज के तत्वाधान में शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संसद में चयनित युवाओं के संबोधन कार्यक्रम (पार्टिसिपेशन ऑफ यूथ ऑफ आवर कंट्री इन पेइंग होमेज टू आवर नेशनल लीडर्स ऑन देयर बर्थ एनिवर्सरी इन द पार्लियामेंट हाउस) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर अग्रणी रहने वाले प्रतिभागियों मेंं से 25 वक्ताओं का चयन किया है। चयनित युवाओं में आठ युवाओं को वक्ता के रूप में तथा शेष युवाओं को श्रोताओं के रूप में शामिल किया गया है। चुने गये वक्ताओं में हरियाणा के सोनीपत की भूमिका को प्रथम वक्ता के रूप में चुना गया है।
इस चयन पर सांसद रमेश कौशिक ने भूमिका शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि देश के इतिहास में आम युवाओं को संबोधन के लिए पहली बार आमंत्रित किया जा रहा है। यह सुखद अवसर है, जिससे युवाओं को प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलेगा। नई शुरुआत में सोनीपत की बेटी को प्रथम वक्ता के रूप में चुना गया है। यह पूरे सोनीपत और हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है। वे एक बेहतरीन वक्ता तथा कुशल मंच संचालक हैं, जिनमें क्षमता व प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
उपायुक्त ललित सिवाच ने विशेष रूप से उद्बोधक भूमिका शर्मा को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जीवन में लगातार आगे बढऩा चाहिए। खुद को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए। स्वप्न देखें और उन्हें पूरा करने के लिए ईमानदारी से परिश्रम करें। निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत के बल पर हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नवीन गुलिया ने कहा कि यह गौरवमयी उपलब्धि है। भूमिका शर्मा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में सामने आई हैं। हमारे देश को ऐसी ही युवा शक्ति की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम व द्वितीय रहने वाले विजेताओं की विडियो मंगवाई गई, जिसकी स्क्रीनिंग के आधार पर इनका चयन हुआ है। इस मौके पर भूमिका की माता देवी शर्मा व पिता विष्णुदत्त और भाई राहुल शर्मा ने हर्षित स्वर में कहा कि अपनी खुशी को वे शब्दों में बयान नहीं कर सकते। ऐसी बेटी भगवान सबको दे, जो लगातार उन्हें गर्वानुभूति करवा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker