हरियाणा

मुख्यमंत्री फतेहाबाद को देंगे 500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

डीपीआरसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली होंगे मुख्यातिथि

फतेहाबाद, 3 सितम्बर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चार सितंबर को करनाल के डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला फतेहाबाद की लगभग 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे डीपीआरसी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्यातिथि होंगे तथा सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला फतेहाबाद की लगभग 497 करोड़ 68 लाख 48 हजार रुपये की 26 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला में उद्घाटन की 8 विकास परियोजनाओं पर कुल 46 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि खर्च हुई हैं जबकि शिलान्यास की 18 विकास परियोजनाओं पर कुल 450 करोड़ 85 लाख 48 हजार रुपये खर्च होंगे। डीपीआरसी हॉल में रविवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा उपायुक्त जगदीश शर्मा ने लिया।

इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

1. उपमंडल कॉम्पलेक्स, रतिया 8 करोड़ 92 लाख 75 हजार रुपये

2. सब तहसील, कुलां 2 करोड़ 92 लाख 81 हजार रुपये

3. नया बस स्टैंड, फतेहाबाद 20 करोड़ 8 लाख 83 हजार रुपये

4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदपुर रोही 2 करोड़ 46 लाख 32 हजार रुपये

5. रा.क.व.मा. विद्यालय, जाखल मंडी 4 करोड़ 61 लाख 29 हजार रुपये

6. ब्लॉक ऑफिस भवन, रतिया 1 करोड़ 72 लाख रुपये

7. ब्लॉक ऑफिस भवन, भूना 1 करोड़ 72 लाख रुपये

8. 33 केवी सब स्टेशन, करनौली 4 करोड़ 37 लाख रुपये

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

1. फतेहाबाद और पिरथला डिस्ट्रीब्यूटरी का जीर्णोद्घार व पुल निर्माण 9 करोड़ 79 लाख 61 हजार रुपये

2. बीएमबीआरडी 67500-15000 रतिया का जीर्णोद्घार 29 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये

3. सिरसा मेजर डिस्ट्रीब्यूटरी का जीर्णोद्घार 26 करोड़ 62 लाख 13 हजार रुपये

4. फतेहाबाद के सेक्टर 9 में 200 बेड का अस्पताल 234 करोड़ 46 लाख रुपये

5. गांव कुनाल में पुरातत्व विभाग का म्यूजियम निर्माण 1 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपये

6. सूरेवाला चौक से फतेहाबाद वाया उकलाना-भूना रोड को चौड़ा करना 79 करोड़ 99 लाख 64 हजार रुपये

7. राजकीय मॉडल संस्कृति सी.सैं.स्कूल फतेहाबाद में सुविधाएं 3 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपये

8. राजकीय मॉडल संस्कृति सी.सैकेंडरी स्कूल भूना में कार्य 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार रुपये

9. 33 केवी सब स्टेशन, दौलतपुर 6 करोड़ 81 लाख रुपये

10. 33 केवी सब स्टेशन, बाड़ा 5 करोड़ 28 लाख रुपये

11. 33 केवी सब स्टेशन, जाखनदादी 4 करोड़ 44 लाख रुपये

12. 33 केवी सब स्टेशन, झलनियां 4 करोड़ 56 लाख रुपये

13. 33 केवी सब स्टेशन, ढाण्ड 7 करोड़ 12 लाख रुपये

14. 33 केवी सब स्टेशन, एमपी रोही 8 करोड़ 49 लाख रुपये

15. 33 केवी सब स्टेशन, म्योंद कलां 6 करोड़ 50 लाख रुपये

16. 33 केवी सब स्टेशन, हसंगा 6 करोड़ 33 लाख रुपये

17. 33 केवी सब स्टेशन, दमकौरा 5 करोड़ 50 लाख रुपये

18. 33 केवी सब स्टेशन, रत्ताखेड़ा 6 करोड़ 21 लाख रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker