राष्ट्रीय

जेपी नड्डा ने बांधा योगी की तारीफों के पुल कहा यूपी सरकार हीरा

गाजीपुर, 20 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को गाजीपुर आईटीआई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तारीफों के पुल बांधे। जेपी नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की योगी सरकार ‘हीरा’ है। उन्होंने इसका अर्थ बताते हुए कहा कि एच का मतलब है हाइवे, आई का मतलब है इन्फॉर्मेशन-वे, आर का मतलब है रेलवे और आई का मतलब है एयरवे। अब तो वाटर-वे भी शुरू हो चुका है।

श्री नड्डा ने कहा कि यूपी की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है। गंगा विलास क्रूज भी चल पड़ा है। यूपी में चारों ओर विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में तेज गति से छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था।

यूपी की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार किया

यूपी की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-पुअर, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-रिस्पोंसिबल सरकार है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है लेकिन सही जगह बटन दब जाए तो गुंडा राज खत्म हो जाता है, मेडिकल कॉलेज आता है, डिफेंस कॉरिडोर बनते हैं और विकास के हाइवे बनते हैं। आज फोरलेन का वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और विकास के तमाम नए आयाम इसलिए स्थापित हो रहे हैं क्योंकि आपने केंद्र और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और यूपी में भी डबल इंजन वाली सरकार खड़ी कर दी। गाजीपुर का जितना विकास हमारी सरकार में हुआ है, उतना पहले कभी भी नहीं हुआ।

गांव गरीब किसान का हो रहा कल्याण

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, महिला एवं युवाओं का कल्याण हो रहा है। डायरेक्ट बिनिफिट ट्रांसफर योजना से अब तक लगभग 22 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचैलिए के पहुंचाए जा चुके हैं। जबकि, एक समय ऐसा भी था जब कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहाँ से एक रुपया भेजता हूँ तो लाभार्थियों तक केवल 15 पैसे ही पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा पंजा था जो बीच में 85 पैसे खा जाता था। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना काल में आदरणीय प्रधानमंत्री के कृतित्व की भी काफी सराहना की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज था। अपहरण, गुंडागर्दी, सरकार और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा आम बात थी। चारों ओर माफिया राज छाया हुआ था। लेकिन यूपी में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गए। योगी सरकार में माफिया राज खत्म हुआ है और कानून का राज स्थापित हुआ है।

श्री नड्डा ने कहा कि गाजीपुर का जो सांसद है, उसका इस इलाके के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सिर्फ एक ही काम पकड़ा है – भैया को जेल से बाहर निकालने का। इन लोगों ने इस इलाके को दोनों हाथ से लूटा है, गरीबों को दबाया है। ये लोग माफिया राज के प्रतीक थे। इनके जेल जाने से उत्तर प्रदेश में शांति आई है। गाजीपुर में शांति और विकास की धारा प्रवाहित करनी है तो गाजीपुर में भी कमल खिलाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker