हरियाणा

हिसार: आजादी के पश्चात देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की: जेपी दलाल

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता सेनानियों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

हिसार, 15 अगस्त। हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि आजादी के पश्चात देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। राष्ट्र उन्नत प्रौद्योगिकी के बल पर मिसाइलें बना रहा है। इससे भी आगे बढक़र देश चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशन चला रहा है। मंत्री जेपी दलाल सोमवार को हांसी के शहीद स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेन व मार्च पास्ट करने वाली टुकडिय़ोंं का निरीक्षण करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले कृषि मंत्री ने लाल सडक़ स्थित शहीद स्मारक पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले तथा आजादी के पश्चात राष्ट्र की एकता एवं अंखडता को बनाए रखने के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्घांजलि दी। मंत्री ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जा रहे 76वें स्वतंत्रता दिवस को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है। देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलनों में हांसी एवं हिसार के क्रांतिकारियों का अहम योगदान रहा है। हांसी में विद्रोह का नेतृत्व करने व मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को सहयोग देने के लिए पत्र लिखने के आरोप में हुकुमचंद जैन, फकीर चंद, मिर्जा मुनीर बेग व मुर्तजा बेग पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया और उन्हें घर के सामने फांसी पर लटका कर सजा दी गई।

अंग्रेजों ने हुक्म चंद जैन को दफनाया, जबकि मुनीर बेग को फांसी देने के बाद जला दिया। स्वतंत्रता संग्राम में हिसार व हांसी के निवासियों विशेषकर ग्रामीणों का अविस्मरणीय योगदान रहा। हिसार भारत का ऐसा पहला नगर है, जहां देशभक्तों ने दिनदहाड़े भरी कचहरी में यहां के डिप्टी कलेक्टर मिस्टर बेडर्न बर्न को कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या करने के साथ जनक्रांति का बिगुल बजा दिया था। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट निकाला। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker