हरियाणा

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से रविवार को सेक्टर-15 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सोनीपत

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से रविवार को सेक्टर-15 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ से अधिक मरीजों की सेहत की जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध करवाई गई।

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व वाइस चेयरमैन सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो ललित बत्रा ने दीप प्रज्जवलित कर स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के रोहतक विभाग मंत्री आदित्य रोहिल्ला , विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष पवन गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेखा गर्ग, भाजपा से मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अनिल झरोठी, जिला महासचिव योगेश पाल अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान  , सुनीता लोहचब, पवन दुग्गल , रविंदर मास्टर आदि विशेष रूप से मौजूद थे।


इस अवसर पर  भाजपा नेता ललित बत्रा ने कहा कि   इंसान की सबसे बड़ी दौलत उसका शरीर व उसका स्वास्थ्य होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। हम वास्तविक रूप से तभी स्वस्थ होते हैं जब हम स्वयं को मानसिक, भौतिक, भावात्मक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्तर पर स्वस्थ अनुभव करते हैं।

उन्होंने कहा कि परिषद व बजरंग दल की तरफ से भविष्य में नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय बिल्कुल नहीं होता कि वह अपने स्वास्थ्य का समय-समय पर चेकअप करवाते रहें। 

गरीब व मजबूर लोगों के इलाज के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन उनके लिए वरदान साबित होता है। शिविर में एनकेएस अस्पताल दिल्ली के सीईओ व चिकित्सक डा.डीएस चटवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.लवदीप कौर, अमित यादव, निशा कौशिक व अस्पताल की नर्सिंग व पैरामेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान मरीजों के बीपी, शुगर, दमा आदि के साथ-साथ दांतों का चेकअप भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker