दिल्ली

शानदार काम करने वाले अस्पतालों को “कायाकल्प स्टेट अवार्ड” से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली, 25 जुलाई। दिल्ली के लोगों को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी हेल्थ फैसिलिटीज उपलब्ध करवाना हमेशा से दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है। इस दिशा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शानदार काम करने वाले अस्पतालों को “कायाकल्प स्टेट अवार्ड” से सम्मानित किया। कार्यक्रम में 24 अस्पतालों और 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को मानक प्रोटोकॉल का पालन करने और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने अवार्डी अस्पतालों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ का अपने अस्पताल की बेहतरी के प्रति प्रतिबद्धता के कारण आज हमारे अस्पतालों में देश भर के लोग इलाज करने आते है क्योंकि उनका दिल्ली के हेल्थ-केयर सिस्टम के प्रति भरोसा बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि 2015 में अरविंद केजरीवाल के सरकार में आते ही स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता बन गई और तब से हमने अपने अस्पतालों के लिए कभी पैसों की कमी नहीं होने दी।

सिसोदिया ने कहा कि हमारे अस्पतालों ने पिछले सालों में शानदार काम किया है लेकिन हमें यही नहीं रुक जाना है। हमारे अस्पतालों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोचने की जरुरत है। जिसके लिए सबसे जरुरी है नजरिया बदलने की।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार के 13 और अस्पतालों ने कायाकल्प अवार्ड के लिए में 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया और उन्हें कमेंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही 6 सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है। कमेंडेशन अवार्ड पाने वाले अस्पतालों को 3-3 लाख रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

क्या है कायाकल्प अवार्ड

इस पहल का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण को रोकने के तरीकों में सुधार और बढ़ावा देने के साथ अनुकरणीय प्रदर्शन सुविधाओं को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का उद्देश्य देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं (पीएचएफ) को स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना और प्रोत्साहित करना है।

कायाकल्प योजना के अंतर्गत अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों के मूल्यांकन के लिए सरकार की ओर से एक निर्धारित चेकलिस्ट होती है। उसमें बिंदुवार अंक निर्धारित होते हैं। पूरी चेकलिस्ट को आठ भागों में बांटा गया है।

जिसमें स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता को बढ़ावा देना, सहयोगी सेवाएं, चाहरदीवारी के चारों तरफ का क्षेत्र एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण में बांटा गया है। इन बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए ही अवार्ड के लिए स्कोर का निर्धारण किया जाता है।

कायाकल्प अवार्ड का उद्देश्य

-सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्वच्छता, सेनिटेशन और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना।

-स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और सेनिटेशन के मानक प्रोटोकॉल का पालन करने में अनुकरणीय प्रदर्शन दिखाने वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित और मान्यता देना।

-सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता में सुधार से संबंधित प्रथाओं को स्थायी बनाना जो सकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों की ओर ले जाए।

इस प्रकार है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में राज्य चयन समिति अस्पताल के रखरखाव, स्वच्छता, सपोर्ट सर्विसेज, अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता संवर्धन, पर्यावरण के अनुकूल पहल के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरकारी अस्पतालों का मूल्यांकन करने के लिए तीन स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन करती है। साथ ही यहां और ‘मेरा अस्पताल’ पहल के तहत रोगियों से मिले फीडबैक के आधार पर भी अस्पतालों को नंबर दिए जाते है।

इन अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड

-जिला अस्पताल- (100-250 बेड्स) आचार्य श्री भिक्षु गवर्मेंट हॉस्पिटल(प्रथम पुरस्कार, 15 लाख), राव तुलाराम मेमोरियल हॉस्पिटल (फर्स्ट रनर अप, 7.5 लाख), महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल (सेकंड रनर-अप,7.5 लाख)।

-जिला अस्पताल- (250-500 बेड्स), संजय गांधी मेमोरिल हॉस्पिटल (प्रथम पुरस्कार, 20 लाख)। जिला अस्पताल- (500 बेड्स से ज्यादा की क्षमता), डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल (प्रथम पुरस्कार, 25 लाख)।

-उप-जिला अस्पताल- सरदार बल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल (प्रथम पुरस्कार, 10 लाख) शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker