हरियाणा

 कैथल: पूंडरी में ई-टेड्रिंग के विरोध में सरपंचों ने बीडीपीओ कार्यालय को जड़ा ताला

कैथल, 18 जनवरी। ई-टेडरिंग के विरोध में खंड पूंडरी के सरपंचों ने बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सरपंचों का कहना था कि पंचायत चुनाव के बाद सरपंच ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

खंड के सरपंच पूंडरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए और सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह हावड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे। जहां जाकर उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय को ताला जड़ दिया । बाद में सरपंचों ने वहीं पर दरी बिछाकर के सरकार के खिलाफ धरना शुरू कर दिया । एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह हाबडी ने कहा कि हरियाणा सरकार सबसे पहले ई-टेंडरिंग नियम को वापस ले। सरपंचों की पावर 20 लाख से कम करके दो लाख की गई है। महंगाई के युग में दो लाख बहुत कम है। सरपंचों के खर्च करने की पावर 50 लाख की जानी चाहिए। सरपंच राइट टू रिकॉल का विरोध करते हैं यदि इसे लागू करना है तो इससे पहले कानून को एमपी और एमएलए पर लागू किया जाए। इसके पश्चात इसे पंचायत स्तर पर लागू किया जाए। प्रधान ने कहा कि 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सरपंचों की पावर बढ़ाने के लिए अनेकों शक्तियां प्रदान की थी, लेकिन वर्तमान सरकार प्रजातांत्रिक प्रणाली से चुने गए सरपंचों की शक्तियां छीनकर के लोकतंत्र का गला घोटने में लगी हुई है । प्रजातांत्रिक प्रणाली से चुने गए सरपंचों को पता होता है कि उनके गांव की मुख्य समस्याएं क्या है और उन पर किस प्रकार से काम करवाया जाना है। लेकिन सरकार ई-टेंडरिंग प्रणाली शुरू करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। राइट टू रिकॉल कानून लागू करके गांव में आपसी भाईचारे को खत्म करने पर तुली हुई है।

इस मौके पर गुरुचरण दूषण, मंगतराम बाना, नरेंद्र कुमार बाकल, राजेश मुनारेहड़ी, सुरेश, तेजपाल, दिनेश करोड़ा, अंकुश बुच्ची, गुरविंदर सिंह हाबड़ी, नरेश पाई, राजेश कुमार सिरसल, विजय, नितेश खेड़ी सिकंदर, सोहन लाल वर्मा फतेहपुर, रणजीत रसीना, रोहतास डीग, नरेंद्र पिलनी, शंकर, विजयपाल, लाल सिंह जांबा, महिपाल मोहना, राजीव बदनारा, सुरेंद्र हजवाना, वीरेंद्र रमाणा व अनिल अहमदपुर भी मौजूद थे चलें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker