हरियाणा

नगर परिषद बहादुरगढ चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी समेत 31 पार्षदों ने ली शपथ

*बहादुरगढ के सभी 31 वार्डो में करवाएंगे बिना भेदभाव समान विकास कार्य : सरोज राठी

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ। शहर के रोहतक रोड स्थित पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी कार्यालय पर नवनिर्वाचित चेयरपर्सन, भाजपा समर्थित पार्षदों व सामाजिक लोगों ने हवन यज्ञ करके यज्ञ में आहुति डाली। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला प्रभारी महेश चौहान, प्रभारी सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में हवन यज्ञ हुआ उसके उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में सभी भाजपा समर्थित पार्षद व नेतागण बहादुरगढ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने सरोज रमेश राठी को नगर परिषद अध्यक्ष की विधिवत रूप से शपथ दिलाते हुए पदभार ग्रहण कराया वह नवनिर्वाचित 31 पार्षदों को नगर परिषद की सदस्यता विधिवत रूप से ग्रहण करवाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व सभी 31 पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ के लिए गर्व की बात है कि एक शिक्षित, ईमानदार व साफ छवि की चेयरपर्सन को चुना है। वह बहादुरगढ का बिना भेदभाव चहुमुंखी विकास करवाएंगी। आज से नई पारी की शुरुआत की गई हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ सभी वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व पूर्व विधायक नरेश कौशिक, प्रभारी सतीश नांदल, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी व जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि भाजपा पार्टी देश की ऐसी पार्टी है जिसके पास नीति, नीयत और कार्यकर्ताओं का साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश विकास के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है भारतीय जनता पार्टी धरातल पर सरकार के माध्यम से लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रही है। भाजपा राज में परिवारवाद व भ्रष्टाचार पर कॉल रूप से अंकुश लगा है भारतीय जनता पार्टी आज देश में हरियाणा प्रदेश के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। 

 नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भय भ्रष्टाचार  के खिलाफ उनका नारा था जिसमें जनता के आशीर्वाद से जीत मिली है बिना भेदभाव सभी 31 वार्डो का विकास कार्य करवाया जाएगा। शहर के विकास से संबंधित सुझाव के लिए आमजन हमसे मिल सकता है और लोगों की सुविधा के लिए जल्दी हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे। सरोज रमेश राठी ने कहा कि नगर परिषद चुनाव के दौरान जनसंपर्क अभियान के तहत शहर के लोगों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था। अब जल्द ही अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उन सभी समस्याओं का समाधान करवाने का कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को बहादुरगढ नगर परिषद के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, जिला प्रभारी महेश चौहान, प्रभारी सतीश नांदल, जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, वरिष्ठ जेजेपी नेता संजय कबलाना, जेजेपी नेता संजय दलाल, मंडल अध्यक्ष कृष्णचंद्र, सचेत कुमार, परमजीत सोलधा, युद्धवीर भारद्वाज, राजपाल शर्मा, सतपाल राठी, नरदेव दहिया, दिनेश शेखावत, रामकंवार सैनी, धर्मबीर वर्मा, महेश कुमार, नरेश भारद्वाज, पार्षद नीना राठी, पार्षद अन्नू अनिल सिंघल, पार्षद राजेश मकड़ौली, पार्षद पालेराम शर्मा, पार्षद ज्योति कर्मवीर शर्मा, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रवीण छिल्लर, पार्षद राजकुमारी हरिमोहन धाकरे, पार्षद अशोक शर्मा, मनीषा योगेश धनखड़, पार्षद संदीप दहिया, अश्वनी शर्मा, ज्योति पवन रोहिल्ला, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, पार्षद संदीप अहलावत, पार्षद विशाल गर्ग, पार्षद सचिन दलाल, पार्षद बिजेंद्र दलाल, पार्षद सुनैना संजीव मलिक, पार्षद प्रवीण कुमार उर्फ सोनू, पार्षद कुलदीप राठी, पार्षद सरिता, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व चेयरमैन ओमवती, पंकज जैन, मनोज सिन्हा, अशोक गुप्ता, नरेश रोहिल्ला, सुरेंद्र भारद्वाज, तरुण वशिष्ट, जसबीर सैनी, जितेंद्र राठी, पंकज जैन, जयभगवान, मनोज सिन्हा, कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग, सुशील पारीक, निहाल सिंह शर्मा, राकेश गोयल, पूर्व पार्षद रोशन मलिक, आमोद छिल्लर, राजा जून, सुशील राठी, नीतीश गौड़, बिजेंद्र राठी, सिद्धार्थ कुमार, विकास पांडे, सुमित कुमार, मनमोहित गुप्ता, प्रवीण बागड़ी, जगदीश नम्बरदार, कृष्ण जाखोदा, सिकन्दर प्रधान, पंडित बिजेंद्र गांदरा, ऋषि भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker