हरियाणा

नव ज्योति स्कूल खेल नर्सरी की खिलाडी कीर्ति रावल कर रही खेलों इण्डिया में हरियाणा टीम का नेतृत्व


कीर्ति रावल की कुशल कप्तानी और खेल रणनीति से हरियाणा ने गुजरात को हराकर फाईनल में जगह बनाई
नव ज्योति स्कूल खेल नर्सरी की तीन खिलाडी ले रही टीम में भाग, उनके अच्छे प्रदर्शन की बदौलत पहुंच रही लक्ष्य की और
बापौली , 5 जून :  कौन कहता है कि आसमान में छेछ नही हो सकता, एक पत्थर तबियत से फैकों तो यारों। उक्त पङ्क्षक्तयां जलालपुर प्रथम गांव के नव ज्योति मॉडल स्कूल की खेल नर्सरी की छात्रा र्कीति रावल ने साबित कर दी है। पंचकूला में चल रहे खेलों इङ्क्षण्डया में हरियाणा की वालीवाल टीम (अंडर 19 आयु वर्ग)की कप्तान जलालपुर प्रथम गांव निवासी कीर्ति रावल पुत्र दिनेश रावल के कुशल नेतृत्व की बदौलत हरियाणा की टीम ने गुजरात को हराकर फाईनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को फाईनल मुकाबला होगा। इससे पूर्व उन्होने वेस्ट बंगाल को हराकर सैमीफाईनल में जगह बनाई थी। आपकों बतो नव ज्योति मॉडल स्कूल की खेल नर्सरी की तीन खिलाडी खेलों इण्डिया में हरियाणा की वालीवाल टीम (अंडर 19 आयु वर्ग) में खेल रही है। जिनमें कीर्ति रावल, अनु रावल व शिवानी रावल शामिल है। इनमें कीर्ति रावल टीम की कप्तान है। जिसके कुशल नेतृत्व व रणनीति की बदौलत हरियाणा की टीम ने फाईनल मे जगह बनाई है। नव ज्योति मॉडल स्कूल जलालपुर प्रथम के चैयरमेन राजेश शर्मा व प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने महिला खिलाडीयों को बधाई दी और इसका श्रेय वरिष्ट कोच फौजी ईशम सिहं, कोच सन्नी, कोच बिजेन्द्र रावल और वालीवाल फैडरेशन पानीपत सचिव कवलजीत सिहं के कडी मेहनत व भरपूर सहयोग को दिया।
बाक्स
एशिया खेलने के लिए उडिसा में कर रही है अभ्यास
स्कूल चैयरमेन राजेश शर्मा ने बताया कि कीर्ति रावल का चयन भारतीय टीम की वालीवाल अंडर 20 आयु वर्ग में कैम्प के लिए हुआ है और अब वों उडिसा में लगातार अभ्यास कर रही है। उसके साथ स्कूल की खेल नर्सरी की तनु राठी का चयन भी भारतीय टीम के लिए हो चुका है।

बाक्स
स्कूल समय में बनी नींव तो बढ रही लक्ष्य की और-कीर्ति
खेलों इङ्क्षण्डया में हरियाणा की वालीवाल टीम (अंडर 19 आयु वर्ग)की कप्तान जलालपुर प्रथम गांव निवासी कीर्ति रावल ने बताया कि उसने गांव के ही नव ज्योति मॉडल स्कूल से 12 कक्षा तक पढाई की है और इस दौरान स्कूल प्रबंधक कमेटी की और से खेलों को लेकर कराए गए कडे अभ्यास के कारण उनकी स्कूल समय से ही नींव बन गई। जिसकी बदौलत आज वों अपने लक्ष्य की और लगातार बढ रही है।
फोटो फाइल.6 पीएनपी. 1- खेलों इङ्क्षण्डया में हरियाणा की वालीवाल टीम (अंडर 19 आयु वर्ग) की कप्तान जलालपुर प्रथम गांव निवासी कीर्ति रावल । 
फोटो फाइल.6 पीएनपी. 2- खेलों इङ्क्षण्डया में हरियाणा की वालीवाल टीम (अंडर 19 आयु वर्ग) में भाग ले रही नव ज्योति खेल नर्सरी की खिलाडी कीर्ति रावल, अनु व शिवानी । 

खेलों इङ्क्षण्डया में हरियाणा की वालीवाल टीम (अंडर 19 आयु वर्ग) की कप्तान जलालपुर प्रथम गांव निवासी कीर्ति रावल । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker