हरियाणा

साइकिल चलाने से महिला व पुरुषों में भेदभाव समाप्त कर महिलाओं को आत्मसम्मान भी मिलता है: दीपक

सोनीपत:  जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोनीपत के तत्वाधान में माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव रमेश चंद्र के निर्देशानुसार विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अधिवक्ता प्रशांत शर्मा एवं कानूनी सेवक व नेशनल अवॉर्डी दीपक कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिग्नस उजाला हॉस्पिटल के नर्सिंग हेड कविता एवं मानव अधिकार संरक्षण संघ के अध्यक्ष जयवीर गहलावत रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएम हिंदू स्कूल की प्रिंसिपल किरण गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता अधिवक्ता प्रशांत शर्मा व कानूनी सेवक दीपक कुमार  ने विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल के उपयोग से होने वाले फायदे एवं आजादी का अमृत महोत्सव , डेली लोक अदालत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, कोरोना जागरूकता ,यौन शोषण रोकथाम, मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पहला साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था। संयुक्त राज्य अमेरिका में काम कर रहे एक पोलिश सामाजिक वैज्ञानिक प्रोफेसर लेस्ज़ेक सिबिल्स्की ने विश्व साइकिल दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को बढ़ावा देने के लिए अपने समाजशास्त्र वर्ग के साथ एक जमीनी अभियान का नेतृत्व किया था। दुनिया भर में लाखों लोग अपने परिवहन के प्राथमिक साधन के रूप में साइकिल का उपयोग करते हैं, जिससे कि अपने दैनिक दिनचर्या  में शारीरिक गतिविधि की एक स्वस्थ खुराक मिलती है। साइकिल को विनम्र सवारी भी कहते है । क्योंकि इसे सीखना और चलाना बहुत ही आसान है। यह बहुत कम खर्चीली है तथा इसे स्त्री-पुरुष दोनों ही बिना भेदभाव के  चलाते हैं । इसलिए सभी को अपना अच्छा स्वास्थ्य रखने के लिए साइकिल अवश्य चलानी चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल किरण गुप्ता ने कहा कि आज के इस युग में जहां महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्येक कार्य को करती हैं । उसी प्रकार फातिमा के गाँव की पुरानी रूढ़िवादी परम्पराएँ थी जहाँ औरतों का साइकिल चलाना उचित नहीं माना जाता था। उनके विरोध में खड़े होकर अपने को पुरुषों की बराबरी का दर्जा देकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाकर फातिमा ने साइकिल चलाकर जो कदम उठाया । उससे उसने स्वयं को अपने जैसी अन्य महिलाओं को भी सम्मान दिया । समाज के रूढ़िवादी विचारधाराओं को समाप्त कर महिलाओं को आत्मसम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जयवीर गहलावत ने भी साइकिल चलाने के लिए विशेष आग्रह किया । सिग्नस उजाला हॉस्पिटल के नर्सिंग हेड कविता ने कहा कि साइकिल चलाने के साथ-साथ आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और आप निरोगी रह कर अपना जीवन जी सकते हैं । क्योंकि साइकिल चलाने से हमारे शरीर से जो बल लगता है वह हमारे जीवन के लिए हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसलिए साइकिल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । इस अवसर पर साइकिल रैली का भी आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। जिस को हरी झंडी दिखाकर प्रिंसिपल किरण गुप्ता व अतिथियों ने रवाना किया। इस अवसर पर स्कूल से अध्यापक आलोक शर्मा , प्रदीप राणा हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनएसएस छात्राएं व एसएमहिंदू स्कूल के विद्यार्थियों ने साइकिल दिवस कार्यक्रम व रैली में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker