हरियाणा

जींद : भाजपा विधायक ने जींद विस के नवनिर्वाचित सरपंचों से की मुलाकात

जींद, 5 नवंबर । गांवों के विकास की रफ्तार को लेकर शनिवार को जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद विधानसभा क्षेत्र के 35 में से 33 गांवों के नवनिर्वाचित सरपंचों व उनके प्रतिनिधियों से अपने आवास पर मुलाकात की। दो सरपंच किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके। यहां विधायक ने सभी सरपंचों व उनके प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया व सभी को फूल मालाएं पहनाई और आश्वासन दिया कि उनके गांवों में विकास के पहिये को किसी भी सूरत में रूकने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद आशरी, डा. राज सैनी, गुलशन आहूजा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित सरपंचों व उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मनोहरलाल सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम करती है। गांव की नवगठित सरकार का वो हार्दिक अभिनंदन करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि गांव के विकास को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हम सभी साथ मिलकर महात्मा गांधी की सोच कि भारत गांवों में बसता है को साकार करते हुए स्वच्छ और सुंदर गांव का निर्माण करना है। इसके लिए आप सबके समुचित साथ की आवश्यकता है। सभी सरपंच अपनी ग्राम सभाओं में ग्रामीण विकास का खाखा तैयार करके लेकर आएं ताकि ग्रामीण विकास को और गति दी जा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गांवों ने जो जिम्मेवारी आपको सौंपी है उसको वो बेहतरीन तरीके से निभाएं। गांव में विकास के पहिये को कभी भी रूकने नहीं दिया जाएगा। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। सभी का एकसमान विकास करवाया जा रहा है। नवनियुक्त सरपंचों पर उनके गांवों के लोगों ने अहम जिम्मेवारी सौंपी है। नवनियुक्त सरपंच अपने गांवों में विकास की गति को और ज्यादा बढ़ाएं। सरकार भी गांवों के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। विधायक आवास पर गांव अहिरका, अमरहेड़ी, बडौदी, बरसाना, बरसोला, बोहतवाला, दालमवाला, दरियावाला, ढांडाखेड़ी, ईक्कस, ईंटल कलां, ईंटल खुर्द, जाजवान, कंडेला, लोहचब, मनोहरपुर, संगतपुरा, रायचंदवाला, पिंडारा, जलालपुरा कलां, जलालपुरा खुर्द, मांडोखेड़ी, निर्जन के सरपंच मौजूद रहे जबकि गांव हैबतपुर व खोखरी के सरपंच किसी कारणवश नहीं आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker