हरियाणा

जजपा जिलाध्यक्ष पदम दहिया ने संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया नमन

– डॉ अम्बेडकर ने शिक्षित व संगठित रहने का दिया संदेश -जिलाध्यक्ष पदम दहिया
-जजपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
सोनीपत

जननायक जनता पार्टी(जजपा) के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी 131वीं जयंती उपलक्ष्य में जजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा प्यार से हम लोग डॉ भीम राव अम्बेडकर को बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम से भी जानते हैं। बाबा साहेब की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक के रूप में होती है। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का कहना था कि शिक्षित बनो  और संघर्ष करो।


जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत, समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता और आधुनिक राष्ट्र के शिल्पकार थे। उनके सामाजिक समानता के मिशन के केन्द्र में समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाएं थीं, जिन्हें वे शिक्षा और संघर्ष से सशक्त बनाना चाहते थे। उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था समाज के शोषित वर्गों को न्याय दिलाना, जिसके लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। बाबा साहेब ने हिंदू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया।
श्री दहिया ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी डॉ० भीम राव अम्बेडकर द्वारा दिखाए रास्ते पर चलकर पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए प्रयास कर रहे है। प्रदेश की गठबंधन सरकार गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है ताकि गरीब व्यक्ति की आर्थिक सहायता की जा सके।
इस दौरान तेलूराम जोगी, सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा, अजीत आंतिल, रणधीर मलिक, शीलू खासा, ओमप्रकाश रसोई, अंजू बाला खटक, रमेश गुप्ता, सतीश दुभेटा, रमेशनाथ, इंद्रजीत रिढाऊ, जयकंवार सेवली, मीना गहलावत, सुरेन्द्र मास्टर, अमित चौपड़ा, पूर्व सरपंच लिल्लू, भीम मेहरा, जोगेन्द्र दहिया, राजेश सरोहा, सतपाल प्रजापत, महेन्द्र मास्टर रोहणा, कंवल सिंह, पवन ककरोई, नरेश कहल्पा, मनजीत खत्री, सुरेश दहिया, लीला, ओमपती राई तथा प्रकाश कथूरा सहित अनेक जजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker