हरियाणा

कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जिला स्तरीय जयंती समरोह धूमधाम से मनाया

-ऋषि गार्डन में धूमधाम से मनाया गया जयंती समारोह
सोनीपत

जिला सोनीपत के कांग्रेसजनों द्वारा जिला स्तरीय डॉ भीमराव अंबेडकर का जयंती समारोह ऋषि गार्डन में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल सिंह मलिक, गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मलिक, खरखौदा से विधायक जयवीर बाल्मीकि, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान, पूर्व डीईटीसी आरके पौरिया ने शिरकत कर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया व क्षेत्रवासियों को जयंती की शुभकामनाएं दी।


पूर्व सांसद धर्मपाल सिंह मलिक ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ।  बाबासाहब विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और बड़े समाजसुधारक थे। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निमार्ताओं में से एक थे। गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा  िक अम्बेडकर जी विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल आॅफ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियां प्राप्त की थी तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थे।

खरखौदा से विधायक जयवीर सिंह बाल्मीकि ने कहा कि व्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद अम्बेडकर जी भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चचार्ओं में शामिल हो गए। सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस न सिर्फ भारत देश में अपितू विश्वभर में मनाया जाता है। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की विरासत में लोकप्रिय संस्कृति में कई स्मारक और चित्रण भी शामिल हैं।

आज इस जयंती समारोह के माध्यम से आप सभी ने एकजुट होकर समाज को नया संदेश दिया है, जिसके माध्यम से वर्तमान पीढ़ी बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज का उत्थान करने का काम करेगी।  मेयर निखिल मदान ने भी बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का युवाओं को आग्रह किया है, ताकि युवा पीढ़ी समाज का उत्थान कर सकें। विधायक सुरेंद्र पवांर ने कार्यक्रम में पहुंचने पर समस्त सोनीपतवासियों का हार्दिक धन्यवाद  व्यक्त किया। इस दौरान समस्त पार्षदगण, कांग्रेसजन, जिलावासी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker