हरियाणा

मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का शुभारंभ किया सांसद रमेश कौशिक ने


सांसद ने सर्वप्रथम अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करवाकर मतदाताओं को किया प्रोत्साहित


-प्रधानमंत्री का स्वप्न पूरे देश को जोडऩे का, हरियाणा को बनायेेंगे नंबर-1: सांसद कौशिक


– सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास


-मालवीय शिक्षा सदन में जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में किया गया आयोजन


सोनीपत, 12 अगस्त। सांसद रमेश कौशिक ने मतदाताओं का आह्वïान किया कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जरूर लिंक करवायें। सांसद ने अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाकर इस कार्य की शुरुआत करते हुए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में मालवीय शिक्षा सदन में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करवाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि आधार के साथ मतदाता पहचान पत्र को जोडऩे की शुरुआत की गई है, जिससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि पूरे देश को इस योजना से जोड़ा जाये, जिसमें हरियाणा को नंबर-1 बनायेंगे। इससे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, जिसका विशेष लाभ आम जनमानस को प्राप्त होगा।
सांसद कौशिक ने कहा कि सरकार ने सुशासन को बढ़ावा दिया है, जिसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था को मजबूती दी गई है। आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोडऩे के बाद सबकी एक आईडी बन जायेगी। आधार कार्ड को ही हर जगह स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को भी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। आर्थिक मदद सीधी पात्र व्यक्तियों के खातों में ही जाएगी। कोरोना काल में भी सरकार इस प्रकार लोगों को सहायता प्रदान कर चुकी है। बैंक खातों को भी आधार से लिंक किया जाएगा। इस प्रकार वास्तविक पात्रों तक योजनाओं का फायदा पहुंचेगा। इससे केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन योजना है जिसमें सबको सहयोग करना चाहिए।
सांसद कौशिक ने जानकारी दी कि अब वर्ष में चार बार युवाओं को अपने मतदाता पहचान पत्र बनवाने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि अब 1 जनवरी, 1 अप्रैल तथा 1 जुलाई और 1 अक्तूबर को आधार तिथि मानकर भी मतदाता पहचान पत्र बनाये जायेंगे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा  ने भी मतदाताओं का आह्वïान किया कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र को शीघ्रातिशीघ्र अपने आधार कार्ड से लिंक करवायें। यह कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इलैक्शन तहसीलदार सरला कौशिक ने कहा कि 1 अगस्त से यह योजना शुरू की गई है, जिसकी शुरुआत सांसद रमेश कौशिक के आधार व वोटर कार्ड को लिंक करने के साथ की गई है। मतदाताओं को आगे आकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।
-वैब सीरीज स्वराज में गुमनाम सेनानियों की कथा को दर्शाया:
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि देश के गुमनाम सेनानियों के अमर बलिदान को नमन करने के लिए उन्हें खोजकर उनकी शहादत को अविस्मरणीय बनाने की दिशा में विशेष कदम बढ़ाये गये हैं। इसके लिए एक वैब सीरीज- स्वराज तैयार की गई है, जिसे 14 अगस्त को दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा। इसमें उन स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी दिखाई जाएगी जिनका कहीं कोई उल्लेख नहीं किया गया। ऐसे सेनानियों को ढ़ंूढक़र देशवासियों को उनकी कुर्बानी से अवगत करवाया जाएगा।
-13 से 15 अगस्त तक हर घर में फहरायें तिरंगा:
सांसद रमेश कौशिक ने इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हर भारतीय को इसमें हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर में तिरंगा फहराया जाना चाहिए। देश की मजबूती को यह अभियान बल प्रदान करेगा। इससे राष्टï्रीय की भावना को भी मजबूती मिलेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाये जा रहे इस अभियान को लेकर लोगों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, इलैक्शन तहसीलदार सरला कौशिक, मालवीय स्कूल के प्रिंसीपल सतपाल वर्मा, कानूनगो अमरेंद्र दहिया व सोनिया, श्रीवास्तव आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अंत में प्रिंसीपल सतपाल वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इसके पहले स्कूली विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटिका मत-मतदाता-मतदान की प्रस्तुति देते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत करवाया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker