उत्तर प्रदेश

एसटीएफ की निगरानी में उप्र के 27 जिलों में वन विभाग भर्ती परीक्षा सम्पन्न

कानपुर, 21 अगस्त। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन विभाग गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड के कुल 655 पदों के लिए रविवार सुबह दस से साड़े बारह बजे तक परीक्षा चली। प्रदेश के कुल 27 जनपदों में यह परीक्षा चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराई गई। योगी सरकार की जीरो टारलेंस नीति के तहत नकल माफियाओं पर कड़ी निगरानी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीमें शनिवार शाम से सक्रिय हैं।

कानपुर जनपद में कुल 96 परीक्षा केन्द्र बनाए गयें है। जिसमें से पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 88 परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यार्थियों ने परीक्षा देने पहुंचे। महानगर के बीएनएसडी इंटर कालेज, दीनदयाल इंण्टर काॅलेज समेत कई परीक्षा केद्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर पहले से ही व्यवस्था कर ली गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र की पुलिस सुबह से निगरानी में लगी रही।

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड के सख्त निर्देश पर परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए। इसके लिए नकल माफियों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस के साथ एसटीएफ समेत कई गोपनीय दस्ते सक्रिय रहें। इसके साथ ही एसटीएफ की कई टीमें कैफे आदि पर भी नजरें बनाए रहें ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नकल माफियाओं को गिरोह न कर सकें और पकड़े जाए।

उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार को 21 अगस्त, 2022 को आयोजित की गई। यूपीएसएसएससी ने परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक बेवसाइट upsssc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड के 655 पदों के लिए भर्ती जुलाई 2019 में घोषित की गई थी।

प्रदेश के 27 जनपदों में हो रही वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिसूचना में बताया कि फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेश के 27 जिलों में हो रही है। जिसमें आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर एवं वाराणसी में हो रही है। जिसमें फॉरेस्ट गार्ड के 596 पद और वाइल्ड लाइफ गार्ड के 59 पद इस तरह कुल 655 पदों के लिए अभ्यार्थी परीक्षा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker