हरियाणा

लिटल एंजल्स स्कूल के सीनियर विंग के बच्चों द्वारा ‘षेक्सपियर द्वारा रचित ‘ट्वेल्थ नाइट‘ इंग्लिष प्ले की षानदार प्रस्तुति

29 अक्तूबर 2022 को लिटल एंजल्स स्कूल के सीनियर विंग के बच्चों द्वारा इस वर्ष ‘ट्वेल्थ नाइट‘ इंग्लिष प्ले की षानदार प्रस्तुति दी गई। विद्यालय में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले ‘साहित्य दिवस‘ के उपलक्ष्य में इंग्लिष प्ले का आयोजन किया जाता है, जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सभी को आष्चर्यचकित कर देता है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आषा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में अनेक स्कूलों के प्रधान, अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। जिनमें एम.एम. इंटरनेषनल स्कूल सादोपुर अंबाला की प्रधानाचार्या डाॅ. निषा शर्मा, एम.एम. इंटरनेषनल स्कूल, करनाल के प्रधानाचार्य मनीष सोंधी, ऐल्पनग्लो स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, ब्राईट स्कोलर स्कूल की प्रधानाचार्या किरन दलाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सोनीपत की सी.ई.ओ. शैल्जा व प्रधानाचार्य हरीष, गोल्डन ऐरा स्कूल की प्रधानाचार्या नितिन खंडेलवाल, ओंटोजैनी स्कूल आॅफ एक्सीलैंस की आॅपरेषन्स हैड सैनाली सूरी, गेटवे इंटरनेषनल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ओझा, साउथ प्वाईंट पब्लिक स्कूल के उपप्रधानाचार्य सुरेष शर्मा भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।

कार्यक्रम का षुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पष्चात् आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्या आषा गोयल ने अपने भाषण के दौरान आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और ‘ट्वेल्थ नाइट‘ के बारे में बताते हुए इसे षेक्सपियर का एक सर्वोच्च व संवेदनषील नाटक बताया। यह इंग्लिष प्ले दो जुड़वा भाई-बहनों की कहानी को दर्षाता है और बताता है कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति को अपना रूप और अपनी पहचान बदलनी पड़ती है और संघर्षपूर्ण जीवन का सामना करना पड़ता है। इस प्ले के द्वारा जहाँ भाई बहन का अटूट प्रेम दिखाया गया है, वहीं गुणों व अच्छाइयों के महत्त्व का बखूबी प्रदर्षन किया गया है। यह प्ले हास्य, संगीत, मनोरंजन व प्रेम के अनूठे मिश्रण को दर्षाता है। इस इंग्लिष प्ले के दौरान बच्चों ने ओरसिनो, ओलिविया, वायोला, सवैस्टियन और मालबोलियो आदि चरित्रों का बखूबी अभिनय किया। इस कार्यक्रम के दौरान क्रूज़ सेट्अप और क्रिष्चियन सेलिब्रेषन ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही ओपेरा म्यूजिक, पासो डोबले, कोन्टेंप्रेरी, बालरूम, फ्री स्टाइल आदि संगीत व नृत्यों ने सभी को आष्चर्यचकित कर दिया। सूत्रधार विद्यार्थियों ने बहुत मनमोहक ढंग से समा बांधे रखा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम की सभी अतिथियों व दर्षकों ने भूरि-भूरि प्रषंसा की। रंग-बिरंगी वेषभूषा में सभी बच्चे दर्षकों का मन मोह रहे थे। रंगमंच की सजावट देखने योग्य थी। सभी ने अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की और विद्यालय के सहयोग को सराहा। विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इनसे बच्चों में भाषा कौषल के विकास के साथ-साथ उनमें आपसी सहयोग की भावना का भी विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय पर विद्यालय के हाॅबी ग्रुप के बच्चों द्वारा एक हाॅबी काउंटर भी लगाया गया, जिसमें उन्होंने अपनी अनेक हस्तनिर्मित चीजें़ जैसे-क्ले माॅडलिंग, बागवानी, पुष्पगुच्छ, कलात्मक वस्तुओं का निर्माण, कला व षिल्प आदि का संुदर प्रदर्षन किया।

विद्यालय के चेयरमैन श्री तरसेम गर्ग, सेक्रेटरी डाॅ. विषाल गर्ग व प्रधानाचार्या आषा गोयल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को भविष्य में संघर्षपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों को भी इस कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या आषा गोयल व उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। जलपान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

Little Angels Sr. Sec. School

Sonipat (Haryana)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker