हरियाणा

फतेहाबाद में दो सौ बैड के अस्पताल का निर्माण शुरू, नया बस अड्डा बनकर तैयार

उपायुक्त ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

फतेहाबाद,

। जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर गंभीरता से कार्य करें। विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाए। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल रखते हुए सभी अड़चनों को दूर करवाकर विकास कार्यों को आरंभ करवाए।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फतेहाबाद में 200 बैड के हस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। फतेहाबाद का नया बस अड्डा बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में मेडिकल कॉलेज बनाया जाना है, इसके लिए नियमानुसार उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए।

उपायुक्त ने कहा कि हुडा विभाग द्वारा यह मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके लिए सेक्टर-5 व बस अड्डा एवं राजमार्ग के नजदीक स्थान का चयन करें ताकि मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए आने वाले नागरिकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रतिया में लघु सचिवालय, टोहाना में बलियाला रेस्ट हाउस के सौंदर्यकरण व स्वीमिंग पूल आदि लंबित कार्यों में तेजी लाई जाए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा के स्टेट्स को सही तरीके से अपडेट करें। उन्होंने बैठक में ही विभिन्न विभागों की मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्य प्रणाली की समीक्षा की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्यवाही करें और निर्धारित अवधि में विकास कार्यों को पूरा करवाए।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीपीआरसी को भव्य एवं सुंदर बनाया जाए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एसी का भी उचित प्रबंध करें ताकि जिला में होने वाले अनेक कार्यक्रमों व बैठकों का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि शैल्टर हाउस, ओल्ड ऐज होम, जिला पुस्तकालय आदि बनवाने बारे संबंधित अधिकारी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉडल संस्कृतिक व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए नये क्लास रूम, आरओ, वाटर कूलर आदि सभी प्रकार की सुविधाएं व कमरों का निर्माण करवाया जाए।

इस अवसर पर डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, डीईओ दयानंद सिहाग, डीएचओ डॉ. श्रवण कुमार, सीएमजीजीए रितेश कॉल, मेजर डॉ. शरद तुली, डीएसडब्ल्यूओ इंद्रा यादव, पीओ आईसीडीएस सीमा रोहिल्ला, डीडब्ल्यूओ लालचंद बिश्रोई, एओ सुभाष मोंगा, एक्सईएन मंदीप बैनीवाल, सीपीओ प्रदीप कुंडू, डीएसओ सतविंद्र गिल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker