हरियाणा

13 से  15 अगस्त तक जिला में 3 लाख 59 हजार घरों में लगायेंगे तिरंगा: उपायुक्त ललित सिवाच

– हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 2 से 15 अगस्त तक करवायेंगे विभिन्न गतिविधियां 

– हर व्यक्ति अपने घर में तिरंगा लगाकर राष्टï्रीय पर्व में करें सक्रिय भागीदारी

-जिला व उपमंडल स्तर पर करवायेंगे तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन 

– हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश  

सोनीपत, 01 अगस्त।  हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक सोनीपत में लगभग 3 लाख 59 हजार घरों में तिरंगा लगायेंगे। उपायुक्त ललित सिवाच ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे स्वयं तिरंगा खरीदकर राष्टï्रीय पर्व में सक्रिय भूमिका अदा करें। राष्टï्रीय ध्वज की बिक्री की व्यवस्था विभिन्न राशन डिपुओं पर की जा रही है। 

लघु सचिवालय में सोमवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय पर्व का आयोजन गर्व की अनुभूति करवाता है, जिसमें प्रत्येक नागरिक को देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेना चाहिए। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस बार हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत 2 से 15 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा। विभिन्न विभागों के सहयोग से देशभक्ति का संदेश देने वाली गतिविधियां करवायेंगे।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि निर्धारित समयावधि में राष्टï्रीय ध्वज की मूलभावना पर आधारित कार्यक्रम विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों तथा स्कूलों आदि शिक्षण संस्थानों में करवायेंगे, जिनमें सेमिनार, कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ आदि का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 3 से 8 अगस्त तक जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर तिरंगा यात्राओं का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें युवाओं की विशेष भागीदारी रहेगी। तिरंगा यात्राओं के माध्यम से देशभक्ति का संदेश प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा। जिला व उपमंडल तथा खंड व ग्रामीण स्तर पर तिरंगा बिक्री केंद्र स्थापित किये जायेेेंगे। साथ ही ग्राम सभाओं का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि 2 से 15 अगस्त के मध्य वन विभाग के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ-साथ पौधारोपण कार्यक्रम करवाया जाएगा। साथ ही 3 से 5 अगस्त तक सरकारी व गैर-सरकारी व्यावसायिक संस्थानों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 6 से 7 अगस्त तक राहगिरी कार्यक्रम तथा 8 से 9 अगस्त तक जिला के ऐतिहासिक स्थानों पर हर घर तिरंगा संबंधित कार्यक्रम करवायेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करें तथा तिरंगे के बारे में जानकारी प्रदान करें ताकि बच्चे अपने घरों में तिरंगा फहरायें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रत्येक स्कूल में तिरंगा फहराया जाएगा। साथ ही 8 से 15 अगस्त के बीच स्कूल स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल सुनिश्ति करें कि उनके विद्यार्थी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे शिक्षकों के निर्देशन में संबंधित भारत सरकार की वैबसाईट पर अपलोड अवश्य करें। सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी अपने घरों में तिरंगा जरूर फहरायें। स्कूलों में हर घर तिरंगा पर आधारित विभिन्न आयोजन करवायें। साथ ही तिरंगा पद यात्रा एवं साईकिल यात्राओं का आयोजन करवायें। 

उपायुक्त सिवाच ने कहा कि सोनीपत में हर घर तिरंगा कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया जाएगा। चौराहों व सडक़मार्गों को सजाया जाएगा। अधिकाधिक लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। तिरंगा फहराना हमारा संवैधानिक कत्र्तव्य भी है, जिसक पूर्ति देशभक्ति के जज्बे के साथ करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, एएसपी निकिता खट्टïर, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष वशिष्ठï, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम सुरेंद्र सिंह दून, एसडीएम शिखा आंतिल, बीडीपीओ अमित मान, अंकिता वर्मा, रोहित, राजेश टिवाना, मनीष मलिक, डीएमसी अपूर्व चौधरी, डीईओ कौशल्या आर्य, डीपीसी नवीन गुलिया आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker