हरियाणा

पंचकूला: स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने अधिकारियो की ली क्लास

पंचकूला, 3 जनवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को शहर में चल रहे विकास की समीक्षा की। शहर में कई विकास कार्य पिछले एक साल से अधिकारियो की लापरवाही के चलते कछूए की चाल चल रहे है। जिसमें नगर निगम का कार्यालय, सेक्टर-24 पंचकूला में विकसित किए जा रहे मल्टी फिचर्ड पार्क, सीनियर सिटीजिन होम व सैक्टर 19 में रेलेवे ओवर ब्रिज का कार्य कछूए की चाल चल रहा है। जिसको लेकर स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने अधिकारियो की क्लास भी ली। गुप्ता ने पंचकूला की सीएम अनांउसमेंट की प्रगति की भी समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिए कि ओद्यौगिक क्षेत्र बरवाला, एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला और सेक्टर-30 पिंजौर में नए फायर स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। इसी प्रकार उन्होंने बहुमंजिली इमारतों में आगजनी की घटना से निपटने के लिए नई हाईड्रोलिक लैडर की खरीद के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 में रेलवे ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और 25 जनवरी 2023 तक यह आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं आरओबी का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की थी। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और यह भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, एसीपी सुरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीईओ सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या मलिक, डीपीसी कुलभूषण शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कों) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और अशोक राणा, डीएफओ बीएस राघव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker