हरियाणा

 चुनाव में भाजपा द्वारा कराई गई धांधली के लिए चुनाव आयोग का खटखटाएंगे दरवाजा: नफे सिंह राठी

* जबाव न मिलने पर हाई कोर्ट की भी ले सकते हैं शरण: नफे सिंह राठी

* भाजपा ने किया जमकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग: नफे सिंह राठी

* वोटों के स्थानांतरण के चलते भटकते रहे लोग, मतदान का घटा प्रतिशत: नफे सिंह राठी

* जनता द्वारा इनेलो को भारी जन समर्थन देने के लिए आभार

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग किया गया और अधिकारियों पर दबाव बनाया गया। जिस कारण वोटों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया और मतदान की प्रक्रिया को धीमा करने का काम किया गया। इसी को लेकर इनेलो चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने व पूरी प्रक्रिया की जांच कराने की मांग करेगी। इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो इनेलो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। यह कहना है इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का। वह अपने कर्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने निकाय चुनावों में जनता द्वारा मिले भारी समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा कि इनेलो ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। स्वयं उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार थी और भाजपा व इनेलो में बहुत ही कम मतों का अंतर रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस निकाय चुनाव में सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग हुआ है और भाजपा की पूरी मशीनरी को प्रचार में लगा दिया। इसके बावजूद भाजपा बहुत ही कम मतों से दर्ज कर पाई। वहीं इनेलो ने भाजपा को कड़ा मुकाबला दिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रही। जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर सिमट कर रह गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षडय़ंत्र के तहत वोटों का स्थानांतरण किया और धीमी गति से मतदान कराया। जिस कारण मतदाता सारा दिन अपनी वोट को ढंूढने के लिए भटकते रहे। उन्होंने कहा कि जहां विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ था, वहीं निकाय चुनाव में केवल 59 प्रतिशत मतदान ही हो पाया, जबकि निकाय चुनाव में चेयरपर्सन के साथ-साथ पार्षद पद के चुनाव भी थे। जिसमें स्वयं पार्षद मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाते हैं। भाजपा व कांग्रेस ने इनेलो के खिलाफ जमकर दुष्प्रचार करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह अपने मनसूबो पर कामयाब नहीं हो पाई। जिस कारण इनेलो ने अपने जनसमर्थन की बदौलत चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इनेलो को हराने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सरकारी दबाव में नजर आया और उम्मीदवारों तक को बूथों पर जाने से रोका गया। उन्हें भी नजरबंद करने का प्रयास किया गया, जो भाजपा की ओच्छी राजनीति का प्रमाण है। उन्होंने नए बोर्ड को भी बधाई देते हुए उनसे कहा कि जनता के हितों के लिए कार्य करें, ताकि जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इनेलो भी लगातार जनता के हितों की आवाज को उठाती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है, इसलिए अगले चुनाव के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जनता के बीच रहे और पार्टी का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनावों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी बुलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker