हरियाणा

दिपालपुर गाँव के सहयोग 57 ने किया रक्तदान*

सोनीपत जब युवा कुछ भी करने की ठान ले तो क्या कुछ नही कर सकता । जब युवा सामाजिक कार्यो में सहयोग करने की कोशिस करे तो यही होता है जो दिपालपुर गाँव में हुआ । केवल 4 घन्टे में 57 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया  जबकि लगभग 30 रक्तदाता शारीरिक जाँच में सही नही पाए जाने से रक्तदान करने से वंचित रहे ।  माँ भारती रक्तवाहिनी से लंबे समय से जुड़े अमित अंतिल व भाई हर्ष अंतिल ने युवाओ के सहयोग से शिव शक्ति धाम दिपालपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जिसमे ख़ानपुर पीजीआई से आई रक्तकोष टीम ने 57 यूनीट रक्तदान करवाया ।  सँस्था माँ भारती रक्तवाहिनी का यह 121 वाँ रक्तदान शिविर था जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । शिविर में एक मात्र महिला रक्तदाता  निशा ने पहली बार रक्तदान किया । सँस्था सचिव प्रेम गौतम व सहसचिव विनय वशिष्ठ ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला । रक्तदान शिविर में अमित अंतिल, विनोद अंतिल, राजू अंतिल , जतिन अंतिल , जसबीर कुमार , हर्ष अंतिल , चरणजीव , दीपक गाल्याण ,रमेश अंतिल, दीपक कुमार , रामबीर अंतिल , साहिल अंतिल, पुनीत अंतिल , कपिल तुर , रामकुवार तुर , राहुल यादव , शेर , व समस्त ग्राम दिपालपुर ने सहयोग किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker