राष्ट्रीय

 भाजपा की नीति सर्वधर्म समभाव की रही है: नित्यानंद राय

पटना, 26 दिसम्बर। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं सांसद नित्यानन्द राय ने सोमवार को महागठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या हिंदुओं को गाली देना ही धर्मनिरपेक्षता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सर्वधर्म समभाव की रही है, जिसमे सभी धर्मों का सम्मान करना है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सही अर्थों में धर्मनिरपेक्षता का अर्थ सभी धर्मों का सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सर्वधर्म समाज की रही है और भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है ।

नित्यानंद राय ने विरोधी दलों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद वाले भाजपा को दंगाई कहते हैं ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति है। वे अपने फायदे के लिए भाजपा को दंगाई कहते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के समय में भी इसी तुष्टिकरण की नीति के कारण भारत का बंटवारा हुआ।

केंद्रीय मंत्री राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका बयान समय के साथ बदलता रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को अटल बिहारी वाजपेयी का करीबी बताते हैं तो अटल जी को मानने वाले लोग यदि उनके मार्ग पर चले तो बेहतर होगा। राय ने कहा कि लेकिन उन्होंने अटल जी का मार्ग छोड़ दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांच कविताओं को पढ़ लेंगे तो उन्हें ज्ञान हो जाएगा।

हाल ही में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के देश में माहौल खराब के बयान के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित भारत है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद के खोते जनाधार के कारण सिद्दीकी अलबला गए हैं, जिस कारण वे ऐसा बयान दे रहे हैं ।

उन्होंने दावा करते हर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा के विषय में कहा कि यह हताशा की यात्रा होने जा रही है। कुढ़नी और गोपालगंज के चुनाव परिणाम से नीतीश घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में जहरीली शराब का अवैध धंधा फल फूल रहा है।

छपरा शराब मौत मामले पर भी नीतीश कुमार के बयान ‘पियोगे तो मरोगे’ को मंत्री राय ने अनुचित बताया। राय ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में भले ही नीतीश मुख्यमंत्री रहे हों, लेकिन भाजपा के मंत्रियों के लगन और कड़ी मेहनत से ही सूबे में विकास हुआ है।

राहुल गांधी के युद्ध के समय चीन और पाकिस्तान के साथ आने की संभावना और भारत के इसके नजरअंदाज करने के बयान पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भारत को ही नजरअंदाज कर रहे हैं। उनकी हर बात में चीन और पाकिस्तान ही होता है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान अब भारत से युद्ध की बात तो दूर इस तरफ नजर उठाकर भी नहीं देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker