हरियाणा

जींद: 12 गांवों में लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबे कच्चे रास्ते होंगे पक्के

जींद जींद विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवों में लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबे कच्चे रास्ते अब पक्के होने जा रहे हैं। इन रास्तों के पक्का होने से ग्रामीणों का खेतों से आवागमन सुगम होगा। गांव लोहचब, अमरेहडी, जुलानी, जीतगढ़, दालमवाला, मनोहरपुर, कंडेला, ईक्कस, ईंटल कलां, खोखरी, रूपगढ़ में खेतों तक के रास्तों को पक्का किया जाएगा। किसान को सुविधाएं प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जो मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना के तहत खेतों के कच्चे रास्तों को पक्का किए जाने की योजना है, उसी योजना के तहत यह रास्ते पक्के होंगे।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि गांव लोहचब में मेन सड़क से रामकुमार ब्राह्मण के खेत तक, लोहचब-सुंदरपुर रोड से जगदीश सिंह के खेत तक खेत के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव अमरहेड़ी में मिनी बाईपास से हवा सिंह चौहान के खेत तक, मिनी बाईपास से से ओमप्रकाश पुत्र रुलिया के खेत तक, अपोलो रोड से हवा सिंह के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव जुलानी में राजू पुत्र प्रताप सिंह के खेत से बल्लू पुत्र दयानंद के खेत तक, भूपेंद्र पुत्र मौजी राम के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव जीतगढ़ में हरिओम पुत्र भजन सिंह से मुकेश पुत्र फूल सिंह के खेत पर कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव दलमवाला में प्रदीप पुत्र आनंद के खेत से संजय पुत्र जयभगवान के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा।

गांव मनोहरपुर में लखमीरवाला रोड से जिया पंडित के खेत तक कच्चे रास्ते को, लोहचब रोड से ओम प्रकाश पुत्र हरि सिंह के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा एवं सफीदों रोड से नरेश पुत्र रामदिया के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव कंडेला में पीडब्ल्यूडी रोड से उधमी पुत्र दीवाना के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव ईक्कस में सुंदर प्रजापत के खेत से दिनेश पुत्र गोपीराम के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव ईंटल कलां में पीडब्ल्यूडी बरवाला रोड से सुरेंद्र पुत्र मनजला राम खेत के कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। वहीं रामनिवास पुत्र बुद्ध सिंह के खेत से ईश्वर पुत्र संजय पुत्र हरकी राम के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। ईंटल कलां गांव में ही पीडब्ल्यूडी बरवाला रोड से डा. मुन्नी के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। गांव खोखरी में पीडब्ल्यूडी कंडेला रोड से संजय पुत्र रामधारी के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा तथा रूपगढ़ गांव में पीडब्ल्यूडी मेन रोड से वीरेंद्र पुत्र सत्यवान के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। संगतपुरा गांव में नरेश पुत्र भरत सिंह के खेत से विजेंद्र पुत्र खजाना राम के खेत तक कच्चे रास्ते को पक्का किया जाएगा। इन सभी रास्तों के निर्माण कार्य पर लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker