हरियाणा

समाज सेवा समिति की द्वितीय आमसभा बैठक का आयोजन

सोनीपत समाज सेवा समिति द्वारा सत्र 2022-23 द्वितीय आम सभा आयोजन पालकी बैंक्वेट  में मुख्य अतिथि साहिल मुखी समाज सेवी तथा समिति प्रधान रत्नेश बत्रा की अध्यक्षता में हुई। संस्था के संस्थापक सदस्य तथा प्रथम संयोजक स्वर्गीय मां० लाल सिंह जी की 25वीं पुण्यतिथि पर समस्त समवन्य समिति के पदाधिकारियों संयोजक शशी करण नासा, मुख्य सरपरस्त पवन गोयल समवन्य समिति के स्थाई सदस्य रमेश चंद हसीजा, प्रधान रत्नेश बत्रा, सरपरस्त आई०डी० मुंजाल, सह संयोजक जितेन्द्र रेलन, संजय मक्कड़ ने सामूहिक तौर पर दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित किए।  संयोजक शशी करण नासा ने समवन्य समिति के पदाधिकारियों की घोषणा की तथा प्रधान रत्नेश बत्रा ने कार्यकारिणी सत्र 2022-23 के पदाधिकारियों की घोषणा में वरिष्ठ उपप्रधान ओ० पी० मुलावादी, दयानन्द आहूजा को वरिष्ठ उपप्रधान, मंच संचालन, निर्देशक,  सलाहकार, उप प्रधान, चेयरमैन प्रभारी कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा सभा में रखी। प्रधान जी ने बताया कोषाध्यक्ष सतीश अरोड़ा व डॉ० सतपाल नागपाल लेखा प्रेषक के. के. बत्रा पहले चुने गए। समिति के प्रधान रत्नेश बत्रा व सरपरस्त आई० डी० मुंजाल ने संयुक्त रूप से बताया रविवार 13 नवंबर को गीता भवन शहर के विशाल प्रांगण में मुफ्त मेगा स्वास्थ्य जांच, रक्तदान, एवं नेत्रदान प्रेरणा कैम्प गत वर्षो की भांति जरूरतमंद रोगियों के लिए सर्वश्रेष्ठ 21 डाक्टरों प्रत्येक बीमारी की जांच व निदान के साथ-साथ समिति दवाइयां मुफ्त देगी। मुफ्त पर्चियां बनवाने के लिए शहर में 14 केंद्र बनाए गए हैं तथा कैम्प में भी मुफ्त पर्चियां रोगी बनवा सकते हैं। संस्था के मुख्य सरपरस्त पवन गोयल व स्थाई सदस्य रमेश चंद हसीजा ने बताया कि रोगियों की सुविधा के लिए कैम्प में आंखों की टेस्टिंग, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, आदि टेस्ट के लिए लैब टेक्नीशियन ऑप्टिशियन की भी  व्यवस्था की गई है। इस कैम्प के मुख्य इंचार्ज  सुरेश रेलन को बनाया गया है। समिति के सह संयोजक जितेन्द्र रेलन व संजय मक्कड़ ने बताया इस कैम्प में राजीव जैन भाजपा नेता, कविता जैन पूर्व कैबिनेट मंत्री, ओ०पी० एलाबादी, वेद प्रकाश शर्मा, प्रवीण वर्मा, राकेश शर्मा, लेखराज नासा, बृजमोहन अरोड़ा, सुरेंद्र सेठी (सेठी न्यूज़ एजेंसी), राजीव बाटला समस्त समाज सेवी अतिथि गण सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया इस शिविर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। यह रक्त इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक में जरूरतमंद लोगों के लिए दिया जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस सभा में आर.के. सेतिया, लक्ष्मी नारायण खंडवाल, रत्न सिंह गर्ग, पी० पी० शर्मा, के०सी० डूडेजा, शिवदयाल, मदन लाल, मनोहर लाल, ओ०पी० चौधरी, नरेन्द धवन, राम खन्ना, मदन रेलन तथा खरखोदा से डा० रमेश बत्रा, आजाद सिंह भोरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker