राष्ट्रीय

कोलकाता में जेपी नड्डा ने कहा- आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के साथ बंगाल में भी बनाएंगे सरकार

कोलकाता, 08 जून पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के करीब साल भर बाद पहली बार बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियां एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के साथ तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी भाजपा सरकार बनाएगी।

नेशनल लाइब्रेरी के सभागार में पार्टी के संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा निश्चित तौर पर बंगाल में सरकार गठन करने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत हुआ वह बंगाल में बदलती हवा का संकेत है। ऐसे समय में जब क्षेत्रीय पार्टियां परिवारवाद की पार्टी बनकर रह गई हैं, तब लोगों के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प बची है।

नड्डा ने कहा कि राजनीति में कोई भी चीज स्थिर नहीं रहती। हमें अपनी ताकत का अंदाजा होना चाहिए। कभी ऐसा होता है कि छोटी बड़ी खामियां कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने लगती हैं लेकिन राजनीति में दूरगामी परिणामों के बारे में सोचा जाता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि 40 साल पहले कांग्रेस के लोग कहते थे कि वह गलत पार्टी में हैं लेकिन आज लोग समझ सकते हैं कि कौन गलत पार्टी में है।

उन्होंने कहा कि दूर की नजर और नजदीक की नजर में अंतर होता है। हमारी पार्टी में नेता नीति, नीयत और कार्यकर्ता हैं। लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों में ऐसा नहीं है। वह एक परिवार की पार्टी होती हैं। किसी के पास नेता होगा तो नियत नहीं होगी नियत होगी तो नीति नहीं होगी। हमारा एकमात्र मकसद है कमीशन और मिशन। कार्यकर्ताओं के नाम पर तृणमूल कांग्रेस के लोग सिंडिकेट चलाते हैं लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की अपनी कोई नीति नहीं है केवल सिंडिकेट है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई। उसी तरह से बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी बुआ और भतीजे की पार्टी है। वैक्सीन के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित किया गया था। ममता बनर्जी की सरकार पर केंद्रीय योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री कल्याण योजना, राष्ट्रीय सड़क योजना, स्वच्छ भारत अभियान सभी केंद्रीय योजनाओं का नाम बंगाल में बदलकर गुमराह किया जा रहा है।

मनरेगा के पैसे का हिसाब नहीं देती ममता सरकार

उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि ममता सरकार की नाकामियों और झूठ को जनता के सामने उजागर करने का काम कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि हाल में आरोप लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार मनरेगा का पैसा नहीं दे रही है लेकिन हकीकत यह है कि बंगाल सरकार ने पिछले तीन सालों से मनरेगा के पैसे का हिसाब ही नहीं दिया है। केंद्र पैसा देता है और राज्य सरकार मनमाने तरीके से पार्टी कार्यकर्ताओं में बांट देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker