हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन का किया गया लघु सचिवालय में सीधा प्रसारण


-प्रधानमंत्री की नीयत हर आदमी को रोजगार देने की और इसी दिशा में कर रहे काम: सांसद रमेश कौशिक
-योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को करें जागरूक
-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी अन्य लोगों को दें योजनाओं की जानकारी: उपायुक्त ललित सिवाच
– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर की 21 हजार करोड़ रुपये की 11वीं किस्त
सोनीपत, 31 मई। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन का सीधा प्रसारण लघु सचिवालय सोनीपत में किया गया, जिसमेंं जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक शामिल हुए। सांसद कौशिक ने आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की नीयत हर आदमी को रोजगार देने की है। इसी दिशा में बढ़-चढक़र काम किया जा रहा है, जिसके लिए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
शिमला (हिमाचल प्रदेश) में राष्टï्रीय स्तर पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शामिल होकर केंद्र की 13 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 11वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्थानांतरित की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर में किया गया, जिसमें सोनीपत जिला भी विशेष रूप से शामिल रहा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी सभी केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया, जिन्हें बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जरूरत है। देश के हर जरूरतमंद को 2024 तक घर देने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहले बीपीएल परिवारों को ही मिलता था। अब इस योजना का फायदा 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी मिलेगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हर घर तक स्वच्छ शुद्घ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा किया जाएगा।
सांसद कौशिक ने किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे आमदनी बढ़ाने के लिए परंपरागत कृषि पर निर्भरता छोड़ दें। कई गांवों में सरसों की खेती करवाकर किसानों की आय दोगुनी करने के स्वप्न को साकार किया गया है। जिन फसलों में पानी कम लगता है उनकी खेती करें ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी गरीबों की भलाई के काम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी छह हलकों में कैंप लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की जन हितकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ लोगों को दिया जाए। इस दिशा में और काम करने की जरूरत है। लोगों के लिए बनाये गये मकानों का आवंटन शीघ्र किया जाए। मनरेगा के तहत अधिकाधिक काम किया जाए, जितना काम करेंगे उससे दोगुना पैसा आगामी वर्ष मेंं मिलेगा। इसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। उन्होंने अपने इम्फाल दौरे के दौरान लेडिज बाजार के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह काम यहां भी किया जा सकता है।  
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सोनीपत का विकास गुरूग्राम की तर्ज पर किया जा रहा है और आने वाले समय में खरखौदा को नये मानेसर के रूप में पहचान मिलेगी। गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी व बागवानी मंडी विकास को नये आयाम देगी। राई विकास की नई गति पकड़ चुका है। खुशहाली आयेगी तो उसका लाभ सबको मिलेगा। सोनीपत संसदीय क्षेत्र के हिस्से में सर्वाधिक नेशनल हाईवे आये हैं, जिससे विकास की गति को नई उड़ान मिली है। देहरादून-हरिद्वार ग्र्रीन हाईव व कटरा राष्टï्रीय राजमार्ग का काम तीव्र गति से शुरू हो गया है। नेशनल हाईव-44 का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। राष्टï्रीय राजमार्ग पर बस पोर्ट व ट्रॉमा सेंटर स्थापित करवाने के प्रयासों को भी गति दी गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त ललित सिवाच ने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे इन योजनाओं की जानकारी अन्य लोगों को भी दें, ताकि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे इनका फायदा उठायें। उन्होंने मुख्य रूप से मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमरूत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार उठाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने लोगों को जल संरक्षण के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर उपायुक्त ललित सिवाच सहित अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, नगराधीश डा. अनमोल, पीओ संगीता गौड़, कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, एलडीएम तुलाराम, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ प्रवीन मलिक, नवीन हुड्डïा, देवेंद्र लांबा, दिलबाग सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं की दिखाई गई विडियो क्लिप:
गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं की विडियो क्लिप दिखाई गई, जिनके लाभार्थियों को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल किया गया। लघु विडियो फिल्मों के माध्यम से इन योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई। इनमें विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमरूत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker