उत्तर प्रदेश

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी के मरीज भी ढूंढेंगे सीएचओ

– शासन ने इस साल 12500 मरीज खोजने का दिया लक्ष्य

– जिले में 6955 टीबी रोगियों को क्षय विभाग कर चुका है चिन्हित

मुुरादाबाद 22 अगस्त। टीबी को 2025 तक खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शासन की ओर से एक बार फिर दिशा निर्देश जारी कर सीएचओ स्तर से टीबी मरीजों को चिन्हित करने के लिए कहा गया है। इसके लिए सोमवार को सभी कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को ट्रेनिंग भी दे दी गयी है। जिले के सभी सीएचओ अब हर माह टीबी के मरीज को खोजकर उनका इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिले में हर माह सीएचओ के माध्यम से 1042 टीबी के मरीज खोजने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एन के कुरचैया ने बताया कि प्रदेश में हर साल दूसरे और त्रैमास में टीबी के मरीज अधिक संख्या में चिन्हित किए जाते हैं। 2025 तक प्रधानमंत्री जी द्वारा टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। टीबी का मरीज जल्द से जल्द चिन्हित हो सके, इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को ट्रेनर डा. मुहम्मद जावेद व मनोज कुमार ने ट्रेनिंग दे दी है। अब सीएचओ मरीज को ढूंढ कर उसका स्पुटम लेकर जांच के लिए नजदीकी पीएचसी लैब में भेजेंगे। पीएचसी स्तर पर ही रिपोर्ट मरीज को मिल जाएगी। सीएचओ मरीज में टीबी की पुष्टि होने पर उसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को देंगे।

ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनर डा. मुहम्मद जावेद व मनोज कुमार ने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, दोपहर बाद तेज बुखार होना, पसीना आना, सांस लेने में तकलीफ महसूस होना, वजन घटना, थकावट होना आदि टीबी के लक्षण हैं। किसी भी मरीज में यह लक्षण मिलने पर उसकी टीबी की जांच जरूर करवाएं। डा. जावेद ने बताया कि शासन की ओर से इस साल 12500 टीबी मरीज खोजने का लक्ष्य विभाग को दिया है। इसमें से 6955 को विभाग चिन्हित कर चुका है, जो कि इलाज पर हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नरेश कुमार राणा, अमित भटनागर, गौरव कुमार, अंकुर शर्मा, रामू सिंह, निर्मल पांडे आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker