राष्ट्रीय

 यूपी पुलिस ने उत्तराखंड के काशीपुर प्रकरण में खनन माफिया समेत 30-35 अज्ञात पर दर्ज किया केस

मुरादाबाद/ ऊधमसिंह नगर, 13 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में हुई घटना पर गुरुवार को अपनी पुलिस टीम का पक्ष स्पष्ट किया। कुटियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खनन माफिया की गिरफ्तारी को लेकर काशीपुर क्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले वहां की पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुटियाल ने बताया कि इस मामले में 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर समेत 30-35 अज्ञात के खिलाफ लूट और जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन्होंने हमारे पुलिसकर्मियों पर हमला किया, बंधक बनाया, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। कुटियाल ने दावा किया कि मुरादाबाद की पुलिस टीम ने काशीपुर इलाके के कुंडा थानाक्षेत्र के ग्राम भरतपुर में खनन माफिया जफर की गिरफ्तारी के लिए रवाना होने से पूर्व, वहां की पुलिस टीम को सूचना दे दी गई थी।

उन्होंने कहा कि माफिया को अपने घर में शरण देने वाले व्यक्ति उसी के लोग थे। अगर वे जफर के लोग नहीं होते तो उसको पकड़कर पुलिस टीम को सौंप देते। आरोपित जफर को बचाने के लिए हमारी टीम को बंधक बनाया गया और उनपर हमला किया गया। हमारी पुलिस टीम के असलहे लूट लिये गए। उन्होंने कहा कि जब असलहे ही लूट लिये गए तो पुलिस टीम गोली कैसे चला सकती थी। मुरादाबाद के पुलिसकर्मियों के हथियार कुंडा थाना पुलिस को उसी घर से बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान हुए भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि मुरादाबाद के छह पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। दरअसल, 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के घर पर दबिश दी थी। आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम सादी वर्दी में थी, इस कारण भुल्लर परिवार और पुलिस के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग शुरू हो गई, जिससे ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह की पत्नी गुरजीत सिंह की मौत हो गई थी। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस मामले में ऊधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि कुंडा थाने की पुलिस ने मृतक महिला के पति की तहरीर पर 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि सबूत जुटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker