हरियाणा

उपायुक्त ललित सिवाच ने सुबह किया जुआं का दौरा और सांयकाल तक किया समस्या का समाधान


सोनीपत, 15 नवंबर। सुबह जुआं गांव का दौरा किया और सांयकाल ही उपायुक्त ललित सिवाच ने समस्या का स्थाई समाधान प्रस्तुत करते हुए धरनारत किसानों का अनशन समाप्त भी करवा दिया। उपायुक्त सिवाच ने स्वयं और अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) अंकिता चौधरी के हाथों अनशनरत किसानों को जूस पिलवाकर अनशन समाप्त करवाया।
उपायुक्त ललित सिवाच ने जुआं गांव में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान की ओर मजबूत कदम बढ़ाये हैं, जिसका ग्रामीणों ने भी खुले दिल से स्वागत किया। इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया, जिसकी कमान चेयरपर्सन के रूप में अंकिता चौधरी को सौंपी। कमेटी में सिंचाई विभाग के एसई आर.के. भोडवाल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एक्सईएन प्रशांत कौशिक व पंकज गौड़ सहित गांव के कानूनगो व पटवारी को शामिल किया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर गठित कमेटी ने स्थाई समाधान की दिशा मेंं हर प्रकार की संभावनाओं को तलाशने का प्रयास किया, जिसमें सफलता मिली। कमेटी ने उपायुक्त के निर्देशानुसार गंभीरता से पड़ताल की। पुराने रिकॉर्ड की पूर्ण जांच की गई। पूरी जांच-पड़ताल के बाद कमेटी ने समाधान सुझाये। उपायुक्त ने अपने कार्यालय में धरनारत किसानों के प्रतिनिधिमंडल से भी विशेष रूप से बातचीत करते हुए स्थाई समाधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की इच्छानुसार समाधान की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हर बात का ध्यान रखा गया है। ग्रामीणों को जलभराव से अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई समाधान मिलेगा। इसके लिए जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा।
बैठक लेने के बाद उपायुक्त सिवाच गठित कमेटी सदस्यों व प्रतिनिधिमंडल के साथ धरनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने अनशन पर बैठे नगेंद्र तथा अतर सिंह और धर्मबीर को स्वयं तथा कमेटी की चेयरपर्सन एडीसी अंकिता चौधरी से जूस पिलवाकर अनशन को समाप्त करवाया। अनशनकारियों ने खुशी-खुशी अनशन समाप्त करते हुए उपायुक्त का धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने भी हर्षोल्लास के साथ धरना उठाते हुए उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाये।  
इसके पहले जलभराव की समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ललित सिवाच ने मंगलवार को सुबह जुआं गांव का गंभीरता से दौरा किया। उन्होंने खेतों का मुआयना करते हुए पूरी स्थिति की समीक्षा की। समस्या के समाधान के लिए उन्होंने विस्तार से ग्रामीणों और संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए ग्र्रामीणों को समाधान का भरोसा दिया।
उपायुक्त ललित सिवाच ने जुआं में खेतों में जल ठहराव की समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में तीव्र कदम बढ़ाते हुए संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जल भराव के कारण की खोज के लिए स्वयं पैदल चलकर पूरे क्षेत्र की पड़ताल की। ग्रामीणों ने उन्हें शमशानघाट भी दिखाया, जिसमें पानी भरा हुआ था। उन्होंने साथ लगते खेतों का भी निरीक्षण किया, जिनमें पानी का ठहराव था।
उपायुक्त ने पूर्ण संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी पूरी बातों की सुनवाई की। उन्होंने ग्रामीणों को साथ लेकर पूरी स्थिति की समीक्षा की। ग्रामीणों ने निकासी के लिए डाले गये पाइप भी दिखाये। संबंधित अधिकारियों ने पुराना रिकॉर्ड जांचते हुए जोहड़ व झील की जानकारी भी दी। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को विश्वास दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र समस्या का समाधान करवायेंगे। अपनी कही बात को उन्होंने अगले दिन पर नहीं जाने दिया।
सांयकाल ही उपायुक्त ने स्थाई समाधान प्रस्तुत करते हुए जुआं गांव का अनशन व धरना समाप्त करवाया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसई आरके भोड़वाल, डीएसपी जीत सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन गुलशन कुमार, एसडीओ कैलाशचंद्र, ग्र्रामीण सतपाल, धर्मबीर, मुकेश, सुनील, संजीव, बिजेंद्र उर्फ सोनू, सुरेंद्र, रामनिवास, जयभगवान, कपूर सिंह फौजी, जोगेंद्र, वेद सिंह, सतीश, धर्मपाल, राजू, दलेल आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker