हरियाणा

लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल, सोनीपत में स्पेषल ओलंपिक्स भारत हरियाणा द्वारा किया गया डवलपमैंट स्पोर्टस रिबन दिवस का आयोजन

सोनीपत 29 अप्रैल 2022 को लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में स्पेषल ओलंपिक्स भारत हरियाणा द्वारा डवलपमैंट स्पोर्टस रिबन दिवस का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जतिन राणा डायरेक्टर आॅफ स्पोटर्स अषोका युनिवर्सिटी, लिटल एंजल्स स्कूल की प्रधानाचार्या आषा गोयल, इंक्लूसिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा, स्पैषल ओलंपिक्स भारत हरियाणा के इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार व प्रोग्राम मैनेजर सुनैना राणा उपस्थित थे। सर्वप्रथम जतिन राणा, वीरेन्द्र कुमार व सुनैना राणा को पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में विषेष बच्चों ने विभिन्न स्पोर्टस इवैंट जैसे 25 मीटर व 50 मीटर रेस, साॅफ्टबाॅल थ्रो व फिट फाइव में भाग लिया व 17 स्वर्ण, 17 रजत, 16 कास्य पदक जीतकर विद्यालय व सोनीपत जिले का नाम रोषन किया।

रोनक, निषान, मोक्ष, विनित, सोहम, दिवांग, रिषभ, सृजना, खुषी, भाव्या, गर्वित, युक्तिका, दक्षित, मानवी, मौलिक, दक्षेष व ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनम्य, दृष्टि, देव राणा, आरव, दक्ष, भूमिका, वंष सन्नी, परी, रक्षित, मितांष, आरना, उज्ज्वल, गर्विता, भावेष, माही, रूद्राक्षी व शुभांगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और लोरेना, तिजिल, करनवीर, इधांत, आयान, रूद्र, दक्ष अंतिल, धैर्य, नवनीत, परीषा, लक्ष्य, मेघा, विराट, श्रेष्ठ, टिया, रूही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी बच्चों का जोष व उत्साह देखते ही बनता था। एथलैटिक खेलों के समापन के पष्चात् सभी बच्चों ने फिट फाइव में म्यूजिकल एक्सरसाइज में भी भाग लिया। स्पेषल ओलंपिक भारत हरियाणा के इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि डवलपमैंट स्पोर्टस इंटरनैषनल स्पेषल ओलंपिक्स का एक स्पोर्टस प्रोजेक्ट हैं, जिसमें बच्चों को शुरू से ही स्पोर्टस ट्रेनिंग के माध्यम से प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाता है।

इस दौरान बच्चों को फिजिकल फिटनैस और टीम भावना के लिए प्रोत्साहित किया जाता है विद्यालय की प्रधानाचार्या आषा गोयल व सोनिया अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना, बच्चो के जोष व उत्साह की सराहना की प्रधानाचार्या आषा गोयल ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छे खेल प्रदर्षन के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने सभी विजयी खिलाड़ियों को पदक देकर उनका हौंसला बढ़ाया। प्रधानाचार्या आषा गोयल ने जतिन राणा, वीरेन्द्र कुमार और सुनैना राणा का विद्यालय में आने व सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। सभी विजेता खिलाड़ियों के अभिभावकों ने उनकी इस जीत का श्रेय स्कूल प्रषासन को दिया।

अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के स्पोर्टस कोच संजीव कुमार से इस नम्बर 7357530181 पर संपर्क कर सकते हैं।

..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker