हरियाणा

सावन जोत महोत्सव को लेकर चार मरला मंदिर में भव्य रिहर्सल का हुआ आयोजन

सोनीपत (रमेश कुमार):- जिले के चार मरला स्तिथ हनुमान मंदिर में सावन जोत महोत्सव को लेकर भव्य रिहर्सल का आयोजन किया गया । यह आयोजन ओल्ड श्री बाला जी सेवा समिति एवं श्री महावीर मंदिर ,गनोर वैलफेयर ट्रस्ट के सँयुक्त तत्वावधान में हुआ।      कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास ने शिरक़त करते हुए दरबार मे हाजरी लगाई । 

 कार्यक्रम में हनुमान जी का भव्य श्रृंगार व चोले के आयोजन पर हरिद्वार जोत महोत्सव के लिए भव्य रिहर्सल में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए । 

 तरुण देवीदास को आयोजन समिति ने पटका , पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से स्वागत किया । कार्यक्रम में हनुमान जी के अनमोल भजन,कीर्तन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया और श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया ।   

     तरुण ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि  श्री हनुमान जी के चरित्र,भगति  को जीवन मे धारण करने से , बड़ी से बड़ी मुसीबत नजदीक नही आती। हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे व्यक्ति मर के भी अमर हो जाता है ।

    हनुमान जी हमें जीवन जीने की कला सिखाते है । श्रीराम के प्रति भगति भावना,समर्पण भाव को जीवन में उतारने का प्रयास हमें  करना चाहिए,सकीर्तन हमें जीवन जीने की कला सिखाता है हम पाठ की गहराई में उतरकर कर जीने की कला को सीख सकते है ।  उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य की पहचान उसके संस्कारों उसकी वृत्ति से बनती है। हालांकि वृत्ति के पीछे माता-पिता के संस्कार भी मूल्य रखते हैं और मनुष्य अपने पिछले जन्म के कर्मों का फल भी पाता है। इसलिए हमें इस जन्म में पुण्य कार्य करने चाहिए। मनुष्य के पिछले जन्म के कर्म भी साथ रहते हैं। इसलिए हमें जो मानव जीवन मिला है हम उस जीवन को पुनीत बनाएं और इस जीवन में प्रभु की भक्ति के साथ मानवतावाद का प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर गौरव भोला ,विनोद धीर, शम्मी भोला, कुलदीप भोला,कमल बत्रा ,चंद्र सचदेवा ,चंद्र अरोड़ा, ओमप्रकाश झाम,चरणजीत, गौरीशंकर ,राहुल सोनी ,

करण जोहर ,दिनेश जोहर, मानव  गौतम ,धमीजा ,राहुल ,प्रिंस । युगल ,जय ग्रोवर ,जितेंद्र अनेजा सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker