हरियाणा

कैथल:जुगाड़ वाहनों के खिलाफ टेंपो चालकों ने किया प्रदर्शन

जुगाड वाहनों को बंद करने की मांग

कैथल, 7 जनवरी । शनिवार को पुंडरी में टेंपो चालकों ने जुगाड़ वाहन बनाकर चल रहे अवैध वाहन चालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद टेंपो चालकों ने चौकी प्रभारी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया। अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में हलका पूंडरी के टेंपू ड्राइवर टेंपू स्टैंड पूंडरी पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए चौकी पूंडरी पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मांगों का एक मांग पत्र चौकी प्रभारी पूंडरी के नाम से दिया और चौकी प्रभारी उनको आश्वासन दिया कि मांग पत्र पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

चौकी प्रभारी को दिये मांग पत्र में एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि वे टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन जब से मोटर साइकिल रेहड़ा (जुगाड़) चलने लगे हैं। तब से उनके रोजगार पर बुरा असर पड़ा है। आलम ये है कि वे पूरा-पूरा दिन खाली खड़े रहते है। एसोसिएशन के अनुसार इस समय पूरे प्रदेश में रेहड़ी (जुगाड़) चालक करीब 5 हजार की संख्या में खुलेआम चल रहे हैं।

ये करीब 10 क्विंटल वजन तक एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं और इनका कोई चालान आदि भी नहीं हो रहा है। ये लोग ना ही यह कोई टैक्स अदा करते हैं और बीमा प्रदूषण आदि कोई कागजात इनके पास नहीं होते हैं। ज्यादातर मोटरसाइकिल इन में चोरी आदि की हुई चलाई जाती हैं। इनकी वजह से आए दिन हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं जबकि इसके विपरीत हमें टैक्स बीमा व अपने वाहन के पूरे कागजात साथ रखते हैं। लेकिन हमारा मोटा चालान लगातार किए जा रहा हैं अगर हम थोड़ा सा भी ज्यादा ओवरलोड सामान ले जाते हैं तो हमारा 25 से 30 हजार का चालान किया जाता है।

परिवहन आयुक्त महोदय हरियाणा के न्यायालय में हमारा रेहड़ी (जुगाड़) चालकों के खिलाफ केस चला हुआ था। जिसका फैसला भी हमारे हक में आ चुका है। इसलिए शहर में चल रहे उक्त रेहड़ी (जुगाड़) चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इनको तुरंत प्रभाव से बंद करवा करवाया जाए। इस मौके पर सिकंदर ,सुनील, अशोक भारतद्वाज, सुरेश कुमार, दीपक, पवन, सागर, बबलू व राज कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker