हरियाणा

संत गुरू रविदास सेवा समिति ने महामहिम राष्टÑपति को ज्ञापन भेजकर आरोपित टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

समिति के सदस्य महामहिम राष्टÑपति को ज्ञापन भेजने से पूर्व कार्रवाई की मांग करते हुए।

समिति प्रधान दयान्नद व सचिव जितेन्द्र के नेतृत्व में भेजा ज्ञापन

गन्नौर। संत रविदास सेवा समिति गन्नौर द्वारा प्रधान दयान्नद अहलावत, , सचिव जितेन्द्र तूर के नेतृत्व में राजस्थान में अनुसूचित जाति के छात्र की मौत के मामले में महामहिम राष्टÑपति को निर्ममता पूर्वक पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने मांग की कि राजस्थान में जालौर में स्कूल के सार्वजनिक घड़े से छात्र द्वारा पानी पीने पर हैड मास्टर द्वारा इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। ज्ञापन में समिति दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार के मामले में कार्रवाई चाहती है। घटना से लोगों में रोष है। ज्ञापन में कहा कि जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। और आजादी के 75 वर्ष बाद देश में दलितों के प्रति इतनी नफरत की जाती है। देश में कही मुंछ रखने पर तो कही शादी में घोड़ी चढ़ने पर मार दिया जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि आज भी अनुसचित जातति और जनसूचित जनजाति के लोग आजाद नही हुए है। राजस्थान की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। आखिर कब तक दलित समाज ऐसे जातिय अत्याचार ­ोलता रहेगा। संत गुरू रविदास सेवा समिति ने मांग की है कि हैड मास्टर के खिलाफ हत्या करने और एससीएस एटरोसिटी एक्ट लगवाकर मामले को फास्ट टैक कोर्ट में मुकदमा चलवाकर अपराधी को सजा दिलवाई जाए और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता दिलवाई जाए। इस मौके पर प्रधान दयान्नद अहलावत, मोहिन्द्र सिंहमार, जितेन्द्र तूर, रामदिया रंगा, बिजेन्द्र अहलावत, सुखबीर सिंहमार, कृष्णलाल रंगा, रामकिशन सरोहा, रामकुमार मेहरा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker