हरियाणा

कैथल: हरियाणा स्टेट जूडो चैंपियनशिप में कैथल की लड़कियों ने जीती ओवरआल ट्राफी

कैथल,17 अगस्त। 13 से 14 अगस्त को नारनौल में हुई हरियाणा स्टेट जूडो चैंपियनशिप में कैथल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कियों की टीम ने चैंपियनशिप जीती और ओवरआल ट्राफी भी अपने नाम की।

संदीप कुमार डीपीई ने बताया कि 48 किलोग्राम वजन में सिमरन कैथल ने गोल्ड, 63 किलोग्राम में वजन में पूजा कैथल ने गोल्ड और दीपिका ने सिल्वर मेडल, 70 किलोग्राम में गरिमा ने गोल्ड और 78 किलोग्राम में मनप्रीत ने सिल्वर मेडल जीता। सिमरन कैथल को टूर्नामेंट की बेस्ट जुडो का खिताब दिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़कों में 66 किलोग्राम वजन आरकेएसडी कालेज के चिराग ने ब्रांज मेडल और अमन ने 90 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता। इसके इलावा कैथल की मिक्सड टीम ने भी टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। कोच जोगिद्र और सपना ने बताया कि गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी लखनऊ में हो रही सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे। कैथल पहुंचने पर जिला जूडो संघ कैथल के द्वारा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जुडो एसोसिएशन के प्रधान रणवीर पराशर, महासचिव सरदार टेक सिंह, डीएसओ अमरजीत, किरपाल सिंह, राजकमल ढांडा, हरिओम शर्मा, गुरमीत सिंह, कोच बलजीत सिंह, सुमित शर्मा, सुखबीर चहल, सुखबीर रावीश, अमरजीत, करण मालिक खुराना, इंदिरा और संदीप इंसा ने खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker