हरियाणा

फतेहाबाद: विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि का शत-प्रतिशत हो उपयोग: सुनीता दुग्गल

फतेहाबाद, 13 जनवरी। सांसद सुनीता दुग्गल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा सिरसा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जारी की जाने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग होना चाहिए। इसके साथ-साथ विकास कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सांसद शुक्रवार को रतिया के सामुदायिक केंद्र के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे महिलाओं के उत्थान व स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने पंच-सरपंचों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पेंशन के लिए पात्र दिव्यांग व विधवा की पहचान करें, ताकि उनको पेंशन योजना का लाभ मिल सके। सांसद दुग्गल ने रोडवेज के यातायात प्रबंधक को विशेष निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्रों को बसों की कमी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी बस के अंदर ही बैठे, न की बस की छत पर बैठकर सफर करें। क्योंकि खिड़की में खड़ा होने या छत पर बैठने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप नथवान, नकटा, बिराबंदी, लधुवास, कलोठा, अलिका, बुर्ज आदि गांवों में भी बसों के रूट बढ़ाए जाए। विद्यार्थियों तथा आमजन को यातायात में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन विभाग पुख्ता प्रबंध करें। सांसद सुनीता दुग्गल ने नगरपालिका रतिया के सामुदायिक केंद्र में लोहे के शेड का निर्माण व उदघाटन किया, जिस पर कुल लागत एक लाख 50 हजार रुपये आई।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सहयोग करने के साथ-साथ गांवों के चहुंमुखी विकास में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पंचायतों को उनके तरफ से विशेष रूप से प्रोत्साहन व सम्मानित किया जाएगा। पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि वे स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को समय-समय पर चेक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker