बिहार

प्रखंड व पंचायत स्तर के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने किया विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

मोतिहारी,31अगस्त। डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार डॉ. राधाकृष्णन सभागार में जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई।जिसमे मनरेगा,तरल अपशिष्ट प्रबंधन,प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट,आवास योजना,नल जल योजना,जल जीवन हरियाली सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस दौरान मनरेगा एवं आईसीडीएस विभाग के द्वारा जिले में लगभग 50 आंगनबाडी केंद्रों के निर्माण के लिए प्रस्ताव की मांग की गई।वही डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना शौचालय व पीने पानी की व्यवस्था किये आंगनबाड़ी केंद्र संचालित ना करें।साथ ही टीएचआर का वितरण स-समय सुनिश्चित करें।उन्होने आवास पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों में स्थलीय निरीक्षण कर लंबित आवास योजना को 15 सितंबर तक पूर्ण करें।साथ ही आवास योजना के वैसे हठी लाभार्थी जो योजना को पूर्ण करने में उदासीनता दिखा रहे हो उन्हें लाल नोटिस निर्गत करते हुए सर्टिफिकेट केस भी करें।डीएम ने

बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमी चिह्नित करे साथ ही मुखिया गण,पंचायत सचिव,वार्ड सदस्य,बीसी,मनरेगा जेई व तकनीकी सहायक के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य जैसे सामुदायिक शॉकपीट , जंक्शन चेंबर,आउटलेट चेंबर के निर्माण कार्य में प्रगति लाएं ।

जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।बैठक में गार्जियंस आफ चंपारण,पुराने वृक्ष की सुरक्षा के लिए मीडिया द्वारा निर्मित लघु वृत्तचित्र से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया ।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , निदेशक डीआरडीए , डीपीओ आईसीडीएस , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समन्वयक बिहार विकास मिशन ,डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सीडीपीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, टीए,तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker