हरियाणा

 महिलाएं आगे बढेंगी तो देश व समाज भी आगे बढेगा:दत्तात्रेय

पलवल, 7 जनवरी देश में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हरेक क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों के मुकाबले आगे बढ रहीं है। देश में महिला सशक्तिकरण अत्यंत आवश्यक है, जिससे महिलाएं आगे बढें और अगर महिलाएं आगे बढेंगी तो देश व समाज और परिवार भी आगे बढेगा।

यह वक्तव्य हरियाणा के राज्यपाल बडांरू दत्तात्रेय ने एमवीएन विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं के लिए सभी जिलों में महिला विश्वविद्यालय, महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा महिलाओं को कॉलेज जाने के लिए हरियाणा रोडवेज बसों में निशुल्क सुविधा मुहैया कराई गई है। विद्यार्थियों को जीवन भर पढते रहना चाहिए। विद्यार्थी चाहे जितना भी पढ लिखकर आगे बढे और वह अगर विदेश में भी जाता है तो अपनी मातृभूमि को हमेशा याद रखे।

महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने एमवीएन विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में पढाई का महत्व कभी भी समाप्त नहीं होता। पढाई के साथ-साथ हम सभी को सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर बडी खुशी हुई है कि इस विश्वविद्यालय के द्वारा सामाजिक कार्य जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढाई, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण आदि में बढ-चढकर भाग लिया जाता है।

इसी के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति के तहत देश में तकनीकी व मेडिकल कोर्स को अपनी मातृभाषा में करने का निर्णय लिया है, ताकि ग्रामीण आंचल के युवा इन कोर्सों को हिंदी भाषा में पढकर आगे बढ सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी का है। आज देश सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक में बहुत आगे बढ चुका है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंडारू दत्तात्रेय ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को बधाईयां दी। उन्होंने कहा की भविष्य में आप जो भी करे उसमे आदर्श बने। उन्होंने कहा की मुझे बहुत खुशी है कि उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं भी काफी है। उन्होंने उच्च शिक्षा की भी जिक्र करते हुए कहा की आजादी के बाद से निरंतर विश्विद्यालय बढ़ रहे हैं फिर भी आबादी को देखते हुए अभी और विश्वविद्यालय को खोले जाने की जरूरत है। उन्होंने नैतिक मूल्यों, नई खोज, तकनीक विकास पर भी जोर दिया।

एमवीएन विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बडारू दत्तात्रेय ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉक्टर जे.वी. देसाई, उपकुलपति एनपी सिंह, डायरेक्टर जे.पी. गौर, एसडीएम डा. चिनार मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजीव रतन ने मुख्य अतिथि, समस्त प्रशासन, मीडिया, समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षकों व अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जे.पी. गौर, सीता कालरा, डा एनपी सिंह, डा. सचिन गुप्ता, डा. तरुण विरमानी, डा. राहुल वाष्र्णेय, डा. कुलदीप, डा. मयंक चतुर्वेदी, डा. आलोक श्रीवास्तव, देवेश भटनागर, महेश धनु, बबीता यादव, दया शंकर, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker