उत्तर प्रदेशचुनाव 2022

‘घोर परिवारवादियों’ ने यूपी को लूटाः प्रधानमंत्री मोदी

मिर्जापुर

भाजपा के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समावजादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘घोर परिवारवादियों’ का इतिहास काली स्याही से रंगा हुआ है और इन्होंने उत्तर प्रदेश को सिर्फ लूटा है। उन्होंने यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए जारी प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को यहां विशाल जनसभा में कही।

प्रचार अभियान के अंतिम चरण में सपा पर हमले की धार को और तेज करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कहा कि इन लोगों ने हजारों करोड़ के घोटाले करने के साथ माफिया और बाहुबलियों को संरक्षण दिया। घोर परिवारवादियों और माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है। उन्होंने कहा कि ये जो घोर परिवारवादी हैं, इनके इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है। इनका इतिहास हजारों-करोड़ के घोटालों का है, उत्तर प्रदेश को लूटने,आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों को मदद करने का है। इन परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द तो है ही नहीं। गरीब के लिए मदद पहुंचाना, गरीब की चिंता करने के लिए इनको फुर्सत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी लोग प्रदेश और देश को ताकतवर नहीं बना सकते।

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हुआ हो, ईमानदार, मेहनती और सबको एकजुट कर चलने वाला हो। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि मिर्जापुर और प्रदेश का विकास देश के विकास को गति देता है। भारत का सामर्थ्य और बढ़ाने के लिए मिर्जापुर और भदोही के लोगों का एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना बहुत जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन बेटियों को सताया है। अब आपके पास उनको सजा देने का मौका है। आप इस चुनाव में उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि फिर कभी उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियों की जिंदगी पर कोई संकट न आए । घोर परिवारवादियों ने मिर्जापुर के गरीबों के लिए सिर्फ 800 घर बनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं। पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मिर्जापुर में 28 हजार आवास बनाकर तैयार भी कर दिए हैं।

मोदी ने कहा कि इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं। महामारी, अशांति, अनिश्चितता से आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं। संकट चाहे जितना भी गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं। कोरोना में हमारे लाखों भारतीय पूरी दुनिया में फंसे हुए थे। इस सदी में भारत की ताकत कैसे बढ़ रही है। ये हमने इस कोरोना काल में भी देखा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश संकट के समय में पस्त पड़ गए थे, लेकिन भारत पिछले दो साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े बड़े देश कोरोना काल में अपने नागरिकों को सीधे पैसा नहीं भेज पाए । लेकिन भारत ने इस कोरोना काल में महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार करोड़ रुपये भेजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker