हरियाणा

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया सांसद खेल महोत्सव का समापन

कबड्डी विजेता टीम को 100000 रूपये की धनराशि का इनाम

फरीदाबाद, 23 मई । केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय खेल परिसर में चल रहे सांसद खेल महोत्सव का सोमवार को विधिवत रूप से समापन किया। समापन अवसर से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, सहित जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव तथा तमाम अधिकारियों ने पहले कबड्डी के मैच के फाइनल मैच का आनंद लिया। उसके बाद रस्साकशी के लडक़ों और लड़कियों के खेल का आनंद लिया।

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खिलाडिय़ों का परिचय लिया और खिलाडिय़ों के मैच को टॉस करके शुरू करवाया। सांसद खेल प्रतियोगिता के वालीबाल में पुरुष वर्ग में यूके क्लब प्रथम, गांव बंचारी पलवल द्वितीय और डीएवी सेक्टर-49 तृतीय रहा। लड़कियों में शाइनिंग क्लब फरीदाबाद प्रथम, राइजिंग स्टार फरीदाबाद द्वितीय और एमएचसी टीम फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रही। बॉस्केटबॉल लङको में एनएसबीए क्लब पहले, कागर क्लब दूसरे, ढिल्लोन क्लब तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों में एनएसबीए प्रथम, डीपीएस सेक्टर-19 क्लब द्वितीय, स्टेडियम नर्सरी कलब तृतीय स्थान पर रही।

सांसद खेल महोत्सव की फुटबॉल प्रतियोगिता की लड़कियों के टीम में नाहर सिंह सीनियर क्लब पहले, यूनाइटेड क्लब दूसरे और दालीजी फुटबॉल क्लब तथा केएल मेहता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। लडक़ो की खो-खो प्रतियोगिता में गवर्नमेंट हाई स्कूल जुन्हेरा प्रथम, स्पोट्र्स क्लब जून्हेरा द्वितीय और खंडावली क्लब तृतीय स्थान रहे। इसी प्रकार लड़कियों में ग्रीन फील्ड स्कूल सूनपैड प्रथम, गवर्नमेंट हाई स्कूल जुन्हेरा द्वितीय, गवर्नमेंट हाई स्कूल खंडावली तृतीय स्थान पर रही। हाकी खेल के लङको में स्पोट्र्स कंपलेक्स सेक्टर- 12 की टीम ए प्रथम, प्रिंस स्पोट्र्स क्लब द्वितीय और स्पोट्र्स क्लब सेक्टर- 12 टीम बी लडक़ों में तृतीय स्थान रही। इसी प्रकार लड़कियों में प्रिंस स्पोट्र्स क्लब प्रथम, स्पोट्र्स कम्पलैक्स टीम ए द्वितीय तथा स्पोट्र्स कंपलेक्स टीम बी तृतीय स्थान पर रही।

रस्साकशी के पुरुष वर्ग में दूधौला पलवल प्रथम, तरुण बिजली बोर्ड द्वितीय और मॉर्निंग हेल्थ क्लब तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मिशन मिशन ओलंपिक टीम पहले , एवीएन स्कूल सेक्टर-19 दूसरे तथा एमीसोरफ इंटरनेशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। कबड्डी पुरुष वर्ग की टीम में नवादा प्रथम, लैण्डोला द्वितीय और दयालपुर और चांट तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी लड़कियों में तरुण निकेतन स्कूल प्रथम, तिलपत द्वितीय तथा मोहना एनबीएन तृतीय स्थान पर रहा। इसी क्रम में बैडमिंटन में मनराज सिंह प्रथम, आर्यन द्वितीय और रॉयल तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार लड़कियों में अनमोल प्रथम, बरौनी द्वितीय और रूधीमा रतूड़ी तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन डबल गेम लङकियो में अनमोल और रूधीमा प्रथम, बरौनी और माधुवी द्वितीय और हर्षित और कंगना तृतीय स्थान पर रही। लडक़ों में गौरव और सौरव प्रथम, आर्यन और मनराज सिंह द्वितीय तथा केतन नागर व योगेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

पैरा बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में विजेंद्र कुमार प्रथम, भगत सिंह द्वितीय और विजेंद्र तृतीय स्थान पर रहा। पैरा बैडमिंटन मेन सिंगल एसएल4 में कर्मवीर पहले, योगेश दूसरे और राज सिंह तीसरे स्थान पर रहा। पैरा बैडमिंटन मैन सिंगल एसयू -5 में योगेश प्रथम, सुमित द्वितीय, मनोज तृतीय स्थान पर रहा। पैरा बैडमिंटन डबल में सुमित गजराज पहले, भगत सिंह और मनोज कुमार दूसरे तथा विजेंद्र और कर्मवीर तीसरे स्थान पर रहे। पैरा बैडमिंटन वूमेन सिंगल में नीरज प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, सोनी तृतीय स्थान पर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker